भोपाल। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शनिवार शाम को प्रदेश मुख्यालय में होने जा रही है. यह बैठक बहुत अहम मानी जा रही है. इसमें संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में शामिल होने के लिए कोर कमेटी के सदस्य भोपाल पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बैठक में शामिल होंगे. हालांकि विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक शनिवार सुबह से ही चल रही है. इसमें भी मूल मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव ही है. हर बूथ पर कैसे 51 फीसदी वोट शेयर बीजेपी के खाते में जाएं, इस पर मंथन चला.
सत्ता व संगठन में तालमेल पर चर्चा : इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में बीजेपी अभी से जुट गई है. सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बैठाने के लिए लगातार मंथन चल रहा है. संगठन को मजबूत करने के लिए बीजेपी की हर स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को यह समझाना है कि बीजेपी की योजनाएं अधिक से अधिक जनता के बीच कैसे पहुंचें. वहीं, भोपाल में बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी की संगठनात्मक बैठक के शुरू हो चुकी है. सुबह के सत्र में प्रकोष्ठ के संयोजक, सहसंयोजक एवं जिला संयोजकओं की बैठक आयोजित की गई है. यह बैठक है दोपहर तक जारी रहेगी.
मध्यप्रदेश की राजनीति की ये खबरें भी पढ़ें... |
सिंधिया भी शामिल होंगे बैठक में : समस्त विधानसभा संयोजकों की बैठक दोपहर के बाद से देर शाम तक चलेंगी. जबकि शाम को मुख्य कोर कमेटी की बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ ही कोर कमेटी से जुड़े सदस्य शामिल होंगे. बैठक के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं. जबकि नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय के भी पहुंचने की संभावना है. सिंधिया कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने से पहले विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन भी पहुंचेंगे. मालवीय नगर में स्थित युवा सदन में ज्योतिरादित्य सिंधिया युवा कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े लोगों से मुखातिब होंगे.