भोपाल। राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक अहम बैठक हो रही है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत इस बैठक को संबोधित करेंगे. जिसमें नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण अभियान, जन सहयोग निधि और प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी.
दरअसल बीजेपी 1 जनवरी से प्रदेश भर में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जन जागरण अभियान चला रही है इसको लेकर अब बीजेपी समीक्षा बैठक करने जा रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को इस अभियान में कितनी सफलता मिली है ये तो आने वाले समय में होने वाले निकाय चुनाव में ही पता चलेगा.
वहीं जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी मंथन किया जा सकता है, क्योंकि 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव होना है और ऐसे में मध्य प्रदेश में भी नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी होगी. अब देखना यह है प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होती है और क्या निष्कर्ष निकलता है.