ETV Bharat / state

लॉकडाउन का बैंड व्यापारियों पर पड़ा असर, सरकार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार - सरकार के लगाई रोजगार की गुहार

शादी हो या कोई आयोजन बैंड बाजे वाले सबसे पहले वहां खड़े दिख जाते थे, लेकिन लॉकडाउन ने इनके व्यापार को बंद करा दिया है, बड़े आयोजन हो नहीं रहे हैं, शादी में कम लोगों की वजह से लोग अब बैंड बुक नहीं कर रहे हैं.

Impact of lockdown on band BUSINESS
खुशियों को कई गुना करने वालों की जिंदगी में छाई उदासी
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:41 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बड़ा वर्ग बैंड बजाने के कारोबार से जुड़ा हुआ है. कोरोना महामारी के कारण सरकारों की ओर से उठाए गए एहतियाती कदमों के चलते सामूहिक समारोह पर रोक लगी हुई है. इसके चलते तमाम धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर वैवाहिक समारोह व अन्य संस्कार पर होने वाले कार्यक्रम व समारोह बंद हैं. सरकार ने सीमित संख्या में आयोजनों की अनुमति भी दी है मगर संख्या के चलते आयोजक बैंड बाजे वालों को नहीं बुला रहे हैं.

Impact of lockdown on band BUSINESS
खुशियों को कई गुना करने वालों की जिंदगी में छाई उदासी

जबलपुर के ब्रास बैंड और शहनाई वादकों की देश ही नहीं दुनिया के कई देशों तक धाक है. वे विभिन्न समारोहों में शिरकत भी करते हैं. यहां के श्याम ब्रास बैंड की तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है. इस बैंड के प्रमुख मनोज ईश्वरी प्रसाद के मुताबिक मार्च माह से उनका कामकाज पूरी तरह ठप है. पहले तो वैवाहिक सहित अन्य समारोह बंद रहे और अब सीमित संख्या में ही लोगों को आयोजक बुला सकता है. इस स्थिति में लोग बैंड वालों को नहीं बुला रहे हैं बीते लगभग तीन माह से कामकाज पूरी तरह ठप है.

मनोज का कहना है कि सिर्फ मध्य प्रदेश में ही हजारों बैंड पार्टी हैं और हर बैंड पार्टी से 10 से 200 लोग तक जुड़े हुए हैं. काम-धंधा बंद होने से आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं जिन कलाकारों को उन्होंने कार्यक्रमों के लिए पहले से बुक कर रखा है, उन्हें तो भुगतान करना ही पड़ रहा है.

बैंड कारोबारियों ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजकर बताया था कि सिर्फ उत्तर प्रदेश और दिल्ली से ही वैडिंग प्लानर से सरकार को लगभग पांच सौ करोड़ रुपए बतौर कर जाता रहा है देश भर में यह आंकड़ा कई हजार करोड़ तक पहुंच सकता है.

इसी तरह शिवपुरी जिले में 50 से ज्यादा बैंड बजाने वाली पार्टी हैं, जिनमें कई सौ लोग काम करते हैं. कोरोना संक्रमण के बीच बड़े आयोजन हो नहीं रहे हैं जिससे इन्हें बैंड बजाने का मौका नहीं मिल रहा और उनके सामने रोजगार का संकट है. बैंड बजाने वाले कई कलाकारों और संचालकों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर उन्हें रोजगार और आर्थिक मदद दिलाने की मांग की गई है.

शिवपुरी के इंडियन सोसाइटी बैंड के संचालक शहीद बाबा ने बताया कि उनके यहां 40 से ज्यादा कर्मचारी बैंड बजाने का काम करते हैं लेकिन कोरोना के बाद कामकाज बंद है, शादी समारोह हो नहीं रहे हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट है. दीपक बैंड के संचालनकर्ता दीपक ने बताया कि उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है और बैंड बजाने का काम बंद है. घर में खाने तक के लाले पड़े हुए हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बड़ा वर्ग बैंड बजाने के कारोबार से जुड़ा हुआ है. कोरोना महामारी के कारण सरकारों की ओर से उठाए गए एहतियाती कदमों के चलते सामूहिक समारोह पर रोक लगी हुई है. इसके चलते तमाम धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर वैवाहिक समारोह व अन्य संस्कार पर होने वाले कार्यक्रम व समारोह बंद हैं. सरकार ने सीमित संख्या में आयोजनों की अनुमति भी दी है मगर संख्या के चलते आयोजक बैंड बाजे वालों को नहीं बुला रहे हैं.

Impact of lockdown on band BUSINESS
खुशियों को कई गुना करने वालों की जिंदगी में छाई उदासी

जबलपुर के ब्रास बैंड और शहनाई वादकों की देश ही नहीं दुनिया के कई देशों तक धाक है. वे विभिन्न समारोहों में शिरकत भी करते हैं. यहां के श्याम ब्रास बैंड की तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है. इस बैंड के प्रमुख मनोज ईश्वरी प्रसाद के मुताबिक मार्च माह से उनका कामकाज पूरी तरह ठप है. पहले तो वैवाहिक सहित अन्य समारोह बंद रहे और अब सीमित संख्या में ही लोगों को आयोजक बुला सकता है. इस स्थिति में लोग बैंड वालों को नहीं बुला रहे हैं बीते लगभग तीन माह से कामकाज पूरी तरह ठप है.

मनोज का कहना है कि सिर्फ मध्य प्रदेश में ही हजारों बैंड पार्टी हैं और हर बैंड पार्टी से 10 से 200 लोग तक जुड़े हुए हैं. काम-धंधा बंद होने से आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं जिन कलाकारों को उन्होंने कार्यक्रमों के लिए पहले से बुक कर रखा है, उन्हें तो भुगतान करना ही पड़ रहा है.

बैंड कारोबारियों ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजकर बताया था कि सिर्फ उत्तर प्रदेश और दिल्ली से ही वैडिंग प्लानर से सरकार को लगभग पांच सौ करोड़ रुपए बतौर कर जाता रहा है देश भर में यह आंकड़ा कई हजार करोड़ तक पहुंच सकता है.

इसी तरह शिवपुरी जिले में 50 से ज्यादा बैंड बजाने वाली पार्टी हैं, जिनमें कई सौ लोग काम करते हैं. कोरोना संक्रमण के बीच बड़े आयोजन हो नहीं रहे हैं जिससे इन्हें बैंड बजाने का मौका नहीं मिल रहा और उनके सामने रोजगार का संकट है. बैंड बजाने वाले कई कलाकारों और संचालकों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर उन्हें रोजगार और आर्थिक मदद दिलाने की मांग की गई है.

शिवपुरी के इंडियन सोसाइटी बैंड के संचालक शहीद बाबा ने बताया कि उनके यहां 40 से ज्यादा कर्मचारी बैंड बजाने का काम करते हैं लेकिन कोरोना के बाद कामकाज बंद है, शादी समारोह हो नहीं रहे हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट है. दीपक बैंड के संचालनकर्ता दीपक ने बताया कि उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है और बैंड बजाने का काम बंद है. घर में खाने तक के लाले पड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.