भोपाल| राजधानी में ढोल ग्यारस के मौके पर कई जगह जुलूस निकाला गया और देर रात से भगवान गणेश की छोटी मूर्तियों का विसर्जन शुरू किया गया. राजधानी के खटलापुरा घाट पर देर रात तक ढोल-धमाकों के साथ गणपति की मूर्तियों का विसर्जन किया गया.
इस दौरान 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारे से पूरा घाट गूंज रहा था. राजधानी के भदभदा घाट और खटला पुरा घाट पर ढोल ग्यारस के अवसर पर गणपति विसर्जन के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की, जहां विधि-विधान के साथ गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की गई. इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक अखाड़ों के कलाकारों ने जुलूस निकाला, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं कुछ लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण को जलविहार भी किया. इसके अलावा भी ढोल ग्यारस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस मौके पर गणपति विसर्जन के लिए पुलिस और नगर निगम की टीमें लगातार घाटों पर 24 घंटे मौजूद रही. गणपति विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है. फिलहाल शहर में छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है, बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार से शुरू होगा, जिसके लिए प्रशासन ने शहर के प्रमुख घाटों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की है.