भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने राज्य के भोपाल समेत 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि प्रशासन मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद से अलर्ट मोड पर है.
गुना, विदिशा और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मानसून सेंट्रल जोन में सक्रिय हो गया है. ऐसे में गुना, विदिशा और राजगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में बीते दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर पहुंच गए हैं. शुक्रवार सुबह तक गुना मे 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
राजधानी भोपाल समेत 9 जिलो मे रेड अलर्ट
राजधानी भोपाल में देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने भोपाल सहित 9 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है. बता दें कि भोपाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा, प्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें नीमच, देवास, रतलाम, उज्जैन, धार, इंदौर, होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर जिले शामिल है. जहां देर रात से बारिश जारी है. यह वह जिले हैं जहां मानसूनी की बारिश सामान्य से कम हुई है. लेकिन मानसूनी बारिश इन जिलों में भी रुक-रुक कर हो रही है. 24 घंटे के दौरान इंदौर में 7 मिलीमीटर, उज्जैन में 3 मिलीमीटर, रायसेन में 33 मिलीमीटर और होशंगाबाद में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
भोपाल समेत 9 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन चौकस - येलो अलर्ट
प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने राज्य के भोपाल समेत 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि प्रशासन मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद से अलर्ट मोड पर है.
गुना, विदिशा और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मानसून सेंट्रल जोन में सक्रिय हो गया है. ऐसे में गुना, विदिशा और राजगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में बीते दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर पहुंच गए हैं. शुक्रवार सुबह तक गुना मे 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
राजधानी भोपाल समेत 9 जिलो मे रेड अलर्ट
राजधानी भोपाल में देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने भोपाल सहित 9 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है. बता दें कि भोपाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा, प्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें नीमच, देवास, रतलाम, उज्जैन, धार, इंदौर, होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर जिले शामिल है. जहां देर रात से बारिश जारी है. यह वह जिले हैं जहां मानसूनी की बारिश सामान्य से कम हुई है. लेकिन मानसूनी बारिश इन जिलों में भी रुक-रुक कर हो रही है. 24 घंटे के दौरान इंदौर में 7 मिलीमीटर, उज्जैन में 3 मिलीमीटर, रायसेन में 33 मिलीमीटर और होशंगाबाद में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.