ETV Bharat / state

बाल विवाह हुआ तो माता-पिता के साथ ही समारोह में शामिल सभी लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई - बाल विवाह को लेकर चेतावनी

आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया है. इसे देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने माता-पिता व परिवार के वरिष्ठ जनों से अपने बच्चों की शादी निर्धारित उम्र में करने की सलाह देते हुए आमजन से भी बाल विवाह की जानकारी नहीं छिपाने की अपील की है. ( Bhopal collector alert about child marriage)

Bhopal collector alert about child marriage
बाल विवाह हुआ तो कार्रवाई होगी
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 1:36 PM IST

भोपाल। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि बाल विवाह की जानकारी छिपाने पर अधिनियम के अनुसार सभी पर कार्रवाई होगी. आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया का पर्व है और अक्सर देखने में आया है कि अक्षय तृतीया पर काफी संख्या में लोग बाल विवाह भी करवा देते हैं, जोकि एक सामाजिक कुरीति है. जिसके कारण देश में हजारों बालक, बालिकाओं को विधि अनुरूप विवाह की निर्धारित उम्र से पूर्व ही पारिवारिक बंधनों में बांधकर माता-पिताओं द्वारा उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है.

उम्र कम हुई तो सूचना दें : सरकार द्वारा इस कुरीति को समाज से पूर्णतः समाप्त करने के उद्देश्य से बाल विवाह अधिनियम, 2006 लागू किया गया है. इसके अंतर्गत बाल विवाह करवाने वाले वर-वधु दोनों पक्षों के माता-पिता, भाई-बहन, अन्य पारिवारिक सदस्यों, विवाह करवाने वाले पंडित अथवा अन्य धर्मगुरु, विवाह में शामिल बाराती, घराती, बाजेवाले, घोड़े वाले, टेंटवाले, हलवाई तथा विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अन्य सभी संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. माता-पिताओं से अनुरोध किया गया है कि अपने बच्चों का विवाह विधि अनुरूप विवाह की निर्धारित आयु के पूर्व लड़की की 18 वर्ष एवं लड़के की 21 वर्ष किसी भी दशा में ना करें.

आस्था या अंधविश्वास! बीमारियों से निजात पाने का खतरनाक तरीका, शरीर में लोहे की सुई से धागे पिरोकर नाचते हैं लोग, खींचते हैं बैलगाड़ी

धर्मगुरुओं सहित सभी को चेतावनी : जिला प्रशासन ने समस्त जनसाधारण एवं विवाह में सेवा देने वाले सेवाप्रदाताओं से भी अनुरोध है कि ऐसे किसी भी विवाह कार्यक्रम में ना तो शामिल हों और ना ही अपनी सेवाएं दें अन्यथा उनके विरुद्ध अधिनियम अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए विवाह कराने वाले धर्मगुरुओं, विवाह में सेवा देने वाले सेवाप्रदाताओं तथा मुद्रकों विवाह पत्रिका छापने वाली प्रिटिंग प्रेस आदि से कहा गया है कि वर व वधु दोनों की सही आयु की संतुष्टि जरूर कर लें. उनके मूल जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, स्कूल की टी.सी. आदि की सत्यापित छायाप्रति प्राप्त कर अपने पास अनिवार्य रूप से संग्रहित करें. ( Bhopal collector alert about child marriage)

भोपाल। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि बाल विवाह की जानकारी छिपाने पर अधिनियम के अनुसार सभी पर कार्रवाई होगी. आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया का पर्व है और अक्सर देखने में आया है कि अक्षय तृतीया पर काफी संख्या में लोग बाल विवाह भी करवा देते हैं, जोकि एक सामाजिक कुरीति है. जिसके कारण देश में हजारों बालक, बालिकाओं को विधि अनुरूप विवाह की निर्धारित उम्र से पूर्व ही पारिवारिक बंधनों में बांधकर माता-पिताओं द्वारा उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है.

उम्र कम हुई तो सूचना दें : सरकार द्वारा इस कुरीति को समाज से पूर्णतः समाप्त करने के उद्देश्य से बाल विवाह अधिनियम, 2006 लागू किया गया है. इसके अंतर्गत बाल विवाह करवाने वाले वर-वधु दोनों पक्षों के माता-पिता, भाई-बहन, अन्य पारिवारिक सदस्यों, विवाह करवाने वाले पंडित अथवा अन्य धर्मगुरु, विवाह में शामिल बाराती, घराती, बाजेवाले, घोड़े वाले, टेंटवाले, हलवाई तथा विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अन्य सभी संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. माता-पिताओं से अनुरोध किया गया है कि अपने बच्चों का विवाह विधि अनुरूप विवाह की निर्धारित आयु के पूर्व लड़की की 18 वर्ष एवं लड़के की 21 वर्ष किसी भी दशा में ना करें.

आस्था या अंधविश्वास! बीमारियों से निजात पाने का खतरनाक तरीका, शरीर में लोहे की सुई से धागे पिरोकर नाचते हैं लोग, खींचते हैं बैलगाड़ी

धर्मगुरुओं सहित सभी को चेतावनी : जिला प्रशासन ने समस्त जनसाधारण एवं विवाह में सेवा देने वाले सेवाप्रदाताओं से भी अनुरोध है कि ऐसे किसी भी विवाह कार्यक्रम में ना तो शामिल हों और ना ही अपनी सेवाएं दें अन्यथा उनके विरुद्ध अधिनियम अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए विवाह कराने वाले धर्मगुरुओं, विवाह में सेवा देने वाले सेवाप्रदाताओं तथा मुद्रकों विवाह पत्रिका छापने वाली प्रिटिंग प्रेस आदि से कहा गया है कि वर व वधु दोनों की सही आयु की संतुष्टि जरूर कर लें. उनके मूल जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, स्कूल की टी.सी. आदि की सत्यापित छायाप्रति प्राप्त कर अपने पास अनिवार्य रूप से संग्रहित करें. ( Bhopal collector alert about child marriage)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.