ETV Bharat / state

T20 World Cup 2021: 7 नवंबर को होगा भारत के भाग्य का फैसला, जानिए टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

भारत ICC के T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नामीबिया से भिड़ेगा. इसके लिए उसे हर हाल में नामीबिया को बड़े स्कोर से हराना होगा. टीम इंडिया को नेट रनरेट की लड़ाई में जीतना ही होगा. हांलाकि फिलहाल ये मैच भारत के पक्ष में दिखा रहा है और सिर्फ 2 पॉइंट्स हासिल करना जरुर है. लेकिन Luck का साथ देना उससे भी ज्यादा जरुरी है. इसके लिए अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 7 नवंबर के मैच पर सबकी निगाहें होंगा.

T20 World Cup 2021
टी 20 वर्ल्ड कप
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 2:06 PM IST

भोपाल। इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के करोड़ों फैंस के लिए 7 नवंबर का दिन उम्मीदों का दिन है. इसी दिन ये तय होगा कि भारत T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल का टिकट कटाएगा या फिर देश के किसी एयरपोर्ट का. लगातार दो हार से निराश क्रिकेट फैंस के लिए ICC T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में भारत को देखने के लिए 7 नवंबर का मैच सबसे अहम है. लगातार 2 हार और 2 बड़ी जीत के बाद लक का Team India के साथ संडे 7 नवंबर को होना जरूरी है. अगर किस्मत ने साथ दिया, तो फिर भारत सेमीफाइनल का रास्ता नाप लेगा. ये अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का अहम मैच है.

पहले पाकिस्तान, फिर न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद अफगानिस्तान और अब स्कॉटलैंड पर मिली धमाकेदार जीत ने इंडिया की उम्मीदों को बरकरार रखा है. सेमीफाइनल के लिए सपने देख रही Team India को नेट रन रेट 100 के आधार पर भारी अंतर से नामीबिया को हराना जरूरी है.

जानिए क्या है सेमीफाइनल का पूरा कैलक्यूलेशन
भारत को सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान और स्कॉलैंड पर जीत हासिल करना था जो वो कर चुका है. ऐसे में अब अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 7 नवंबर को शिकस्त देने में कामयाब होती है तो टीम इंडिया को 8 नवंबर को नामीबिया को हर हाल में हराना होगा. ऐसे में तीनों टीमों के 6-6 पॉइंट्स हो जाएंगे. यहा से शुरु होगा नेट रनरेट का गेम जो कमोवेश भारत के पक्ष में दिखता है.

  • टीम इंडिया का नेट रनरेट +1.619 है
  • अफगानिस्तान का +1.481
  • न्यूजीलैंड का +1.277

न्यूजीलैंड से अच्छा है इंडिया का NRR
ऐसे में न्यूजीलैंड को 7 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच में हार मिलने पर NRR घटेगा. अफगानिस्तान सेकंड रैंक पर आएगा. भारत की नामीबिया पर जीत मिलने की सूरत में वो नंबर गेम में न्यूजीलैंड से आगे होगा. इंडिया का NRR न्यूजीलैंड से अच्छा है. Team India चाहेगी कि अफगानिस्तान जीते, लेकिन ज्यादा बड़े अंतर से नहीं. इससे NRR के मामले में अफगानिस्तान भारत से पीछे रहेगा, नहीं तो भारत के लिए फिर से मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.

T20 World Cup 2021: नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पा सकती है टीम इंडिया, पर राह नहीं है आसान

7 नवंबर को होगा भारत की किस्मत का फैसला
अंत में भारत को अफगानिस्तान से खेलना पड़ेगा और उसे जीतना जरूरी होगा. अफगानिस्तान का NRR भारत से आगे होगा तो 8 नवंबर के मैच में नामीबिया पर भारत को ऐतिहासिक रुप से बड़ी जीत का दबाव होगा. टीम इंडिया का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से अच्छा है, फिलहाल अफगानिस्तान भी पीछे है. अब उसकी किस्मत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच पर है, जो 7 नवंबर को होगा. इसमें अफगानिस्तान की जीत के लिए हर भारतीय दुआ कर रहा होगा क्योंकि न्यूजीलैंड की हार ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिलाएगी.

भोपाल। इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के करोड़ों फैंस के लिए 7 नवंबर का दिन उम्मीदों का दिन है. इसी दिन ये तय होगा कि भारत T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल का टिकट कटाएगा या फिर देश के किसी एयरपोर्ट का. लगातार दो हार से निराश क्रिकेट फैंस के लिए ICC T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में भारत को देखने के लिए 7 नवंबर का मैच सबसे अहम है. लगातार 2 हार और 2 बड़ी जीत के बाद लक का Team India के साथ संडे 7 नवंबर को होना जरूरी है. अगर किस्मत ने साथ दिया, तो फिर भारत सेमीफाइनल का रास्ता नाप लेगा. ये अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का अहम मैच है.

पहले पाकिस्तान, फिर न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद अफगानिस्तान और अब स्कॉटलैंड पर मिली धमाकेदार जीत ने इंडिया की उम्मीदों को बरकरार रखा है. सेमीफाइनल के लिए सपने देख रही Team India को नेट रन रेट 100 के आधार पर भारी अंतर से नामीबिया को हराना जरूरी है.

जानिए क्या है सेमीफाइनल का पूरा कैलक्यूलेशन
भारत को सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान और स्कॉलैंड पर जीत हासिल करना था जो वो कर चुका है. ऐसे में अब अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 7 नवंबर को शिकस्त देने में कामयाब होती है तो टीम इंडिया को 8 नवंबर को नामीबिया को हर हाल में हराना होगा. ऐसे में तीनों टीमों के 6-6 पॉइंट्स हो जाएंगे. यहा से शुरु होगा नेट रनरेट का गेम जो कमोवेश भारत के पक्ष में दिखता है.

  • टीम इंडिया का नेट रनरेट +1.619 है
  • अफगानिस्तान का +1.481
  • न्यूजीलैंड का +1.277

न्यूजीलैंड से अच्छा है इंडिया का NRR
ऐसे में न्यूजीलैंड को 7 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच में हार मिलने पर NRR घटेगा. अफगानिस्तान सेकंड रैंक पर आएगा. भारत की नामीबिया पर जीत मिलने की सूरत में वो नंबर गेम में न्यूजीलैंड से आगे होगा. इंडिया का NRR न्यूजीलैंड से अच्छा है. Team India चाहेगी कि अफगानिस्तान जीते, लेकिन ज्यादा बड़े अंतर से नहीं. इससे NRR के मामले में अफगानिस्तान भारत से पीछे रहेगा, नहीं तो भारत के लिए फिर से मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.

T20 World Cup 2021: नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पा सकती है टीम इंडिया, पर राह नहीं है आसान

7 नवंबर को होगा भारत की किस्मत का फैसला
अंत में भारत को अफगानिस्तान से खेलना पड़ेगा और उसे जीतना जरूरी होगा. अफगानिस्तान का NRR भारत से आगे होगा तो 8 नवंबर के मैच में नामीबिया पर भारत को ऐतिहासिक रुप से बड़ी जीत का दबाव होगा. टीम इंडिया का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से अच्छा है, फिलहाल अफगानिस्तान भी पीछे है. अब उसकी किस्मत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच पर है, जो 7 नवंबर को होगा. इसमें अफगानिस्तान की जीत के लिए हर भारतीय दुआ कर रहा होगा क्योंकि न्यूजीलैंड की हार ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिलाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.