भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद पहले प्रशासनिक फेर बदल हुआ है, खनिज विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने खुद ही हद से हटाने की इच्छा जताई थी, बताया जा रहा है कि जल्द ही मंत्रालय स्तर पर कई और फेर बदल होंगे.
1997 बैच के अधिकारी है राघवेंद्र सिंह: मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव बनाए गए राघवेंद्र सिंह 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, राघवेंद्र सिंह को लोक सेवा प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. शिवराज सरकार में वे जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं, उन्हें विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले ही जनसंपर्क विभाग से स्थानांतरित करके खनिज विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. 1994 बैच की मनीष रस्तोगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल में 3 साल 10 महीने तक प्रमुख सचिव रहे.
रस्तोगी ने की थी हटने की इच्छा जाहिर: डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी मुख्यमंत्री के ओएसडी सिक्योरिटी अंशुमान सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाकर दूसरी जगह पदस्थ किया जाए, क्योंकि सरकार बदलने के बाद हमेशा पुराने अधिकारियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाते हैं. इसके बाद शुक्रवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के पद पर राघवेंद्र सिंह को प्रदर्शित कर दिया है.
Must Read: |
जल्दी कई और अधिकारियों की होगी नई प्रतिस्थापनाएं: माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रालय में अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव होंगे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक दिन पहले सभी जिलों के कलेक्टर कमिश्नर के बाद शुक्रवार को पीएचक्यू पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है. सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताएं बता दी है और उसके हिसाब से उन्हें काम करने के आदेश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही कई जिलों के कलेक्टर और एसपी को बदला जाएगा.