भोपाल। 2009 बैच के आईएएस अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राजधानी भोपाल के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. इससे पहले कलेक्टर लवानिया खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग में डायरेक्टर का पदभार संभाल रहे थे.
कल ही उन्हें भोपाल कलेक्टर बनाने के आदेश जारी हुए, वही पूर्व कलेक्टर तरूण पिथोड़े को उनकी जगह खाद्य विभाग का संचालक बनाया गया है. पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर अविनाश ने राजधानी में कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
बता दें कि कलेक्टर लवानिया इससे पहले भी राजधानी भोपाल में मई 2018 से दिसंबर 2018 तक नगर निगम कमिश्नर के पद पर पदस्थ थे. कलेक्टर लवानिया ने नगर निगम कमिश्नर के पद पर रहते हुए स्वच्छ भारत मिशन के लिए राजधानी भोपाल में एक रोड मैप बनाकर काम शुरू किया था, उनके इस काम की काफी सराहना भी हुई थी लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते ही उनका तबादला कर दिया गया.