भोपाल। पति, सास और ससुर की हरकतों से परेशान महिला ने अपने माता-पिता के साथ जाकर थाने में शिकायत की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांधी नगर थाने के उपनिरीक्षक अरुण शर्मा ने बताया शिकायत के अनुसार 25 वर्षीय महिला की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. दो साल बाद 2021 में वह विदा होकर अपनी ससुराल आई. ससुराल आने के 20 दिन बाद ही पति रफीक (परिवर्तित नाम) ने उस पर अप्राकृतिक तरीके से सेक्स करने के लिए दबाव डाला.
पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट की : पति की इस हरकत का पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पति ने मारपीट कर उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाए. यह बात महिला ने अपनी सास और ननद को बताई तो उन्होंने मदद करने की वजाय चुप रहने की सलाह दी. ससुर ने भी महिला पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. मना करने पर उसके साथ छेड़छाड़ की. एक दिन महिला जब घर में अकेली थी. इसी दौरान ससुर आ गया. उसने अपनी बहू से कहा कि आज तुम्हें मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे. महिला ने जब वहां से भागने की कोशिश की तो ससुर ने उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दी.
सास ने भी बहू को धमकाया : महिला ने यह बात अपनी सास को बताई तो उसने ससुर को कुछ भी कहने के वजाय उलटा धमकाया. सास ने कहा कि हमारे घर में तो यही होता है. तुम्हें और भी लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने हैं. इसलिए मना करने की आदत छोड़ दो. सास ने यह धमकी भी कि कई नेता और इन्वेस्टर हमारी पहचान के हैं. तुम अगर कहीं शिकायत भी करोगी तो सुनवाई नहीं होगी. चूंकि महिला की बेटी छोटी थी, इसलिए वह सब कुछ सहन करती रही. पिछले दिनों वह ससुराल छोड़कर अपने मायके आ गई तथा माता-पिता को पूरी बात बताई. (Husband unnatural sex with wife) (Fatherin law also molested)