भोपाल। शहर के पंचशील इलाके में पति-पत्नी का विवाद थाने पहुंच गया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को टीटीनगर पुलिस स्टेशन बुलाया. जहां उसने सबके सामने ब्लेड से खुद का गले पर हमला कर दिया. जिसके चलते वह लहुलुहान हो गया. टीटीनगर पुलिस ने घायल पति को तुरंत हमीदिया अस्पताल रेफर किया.
पति पत्नी शहर के पंचशील इलाके के रहने वाले हैं. पति सोनू कुचबंदिया का देर रात पत्नी फरीद खान के साथ किसी बाद को लेकर विवाद हो गया. जिसके चलते पत्नी ने पति की शिकायत टीटीनगर थाने में कर दी.
टीटीनगर पुलिस ने मामले की पूछताछ करने सोनू को बुलाया,जहां उसने खुद को ब्लेड से घायल कर लिया. जिसे पुलिस आरक्षकों ने तुरंत 108 बुलाकर हमीदिया अस्पताल रेफर किया.