भोपाल। राजधानी के फैमिली कोर्ट में एक रेलवे अधिकारी अपनी ही पत्नी को उनके प्रेमी से मिलवाने के लिए तलाक दे रहा है. पति का कहना है कि उनकी पत्नी किसी और को चाहती है. इसलिए मंगलसूत्र का महत्व समझते हुए पति ने पत्नी को तलाक देने का निर्णय लिया है.
जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 1 जुलाई साल 2019 को शादी की थी . पत्नी ने शादी की दूसरी रात को ही पति को बताया कि वह किसी और से प्यार करती है. महिला का पति रेलवे में अधिकारी है और वो इस पूरे मामले में अपनी पत्नी के साथ है. पति का कहना है कि वो महिला के प्रेमी से भी मुलाकात कर चुका है और वो महिला की शादी उसके प्रेमी से कराना चाहता है.
वहीं मामले की काउंसलिंग कर रहीं सरिता राजानी का कहना है कि इस तरह के मामले या स्थिति तभी पैदा होती है जब महिलाएं घर में खुलकर अपनी बात नहीं रख पातीं. ऐसे मामलों में खुलकर अगर बात की जाए तो इस तरह के मामलों पर रोक लग सकती है.