भोपाल। राजधानी भोपाल में सिलसिलेवार ट्रिपल तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल में तीन तालक का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक साल पहले हुई शादी और उसके बाद पति-पत्नी के विवाद के चलते शौहर ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को तलाक दे दिया. जिसके बाद फरियादी ने इस मामले की शिकायत पुलिस कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
पत्नी को बोलता था 'मनहूस'
बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी बीवी के बीच में आए दिन विवाद होते थे. दोनों के बीच में विवाद इसलिए होते थे कि इन दोनों का निकाह हुआ था उस दिन फरियादी की मां का देहांत हो गया था. जिसके चलते निकाह बिगड़ गया था और आरोपी शौहर को लगा कि उसकी बीवी मनहूस है और वह उसे मनहूस कह कर बुलाने लगा था. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ अभद्रता की और इसी बात को लेकर आए दिन घर में झगड़ा होने लगा. जिसके बाद 14 मार्च को उसने ट्रिपल तलाक दे दिया और फरार हो गया.
'कौन बनेगा करोड़पति' से जीती रकम पर शौहर की नजर, न देने पर ट्रिपल तलाक
आरोपी की तलाश में पुलिस
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी उसकी तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण के तहत मामले की जांच की जा रही है.