भोपाल| राजधानी में दिनों दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने के लिए प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ना ही लोगों को जागरूक करने का ही काम किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में राजधानी लगातार प्रदूषित होती जा रही है. दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद शहर के प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ गया है. बची हुई कसर सड़कों से उड़ती धूल ने पूरी कर दी है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन खतरे में पड़ता नजर आ रहा है.
राजधानी का कोलार क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रदूषित हो चुका है, जिसकी वजह से लोगों को श्वास की बीमारी होने का खतरा भी बढ़ गया है. प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा होने के चलते अब मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, भोपाल कलेक्टर और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल से दो सप्ताह के अंदर इस मामले पर जवाब तलब किया है.