भोपाल। होशंगाबाद और इटारसी के करीब 30 गांव में नरवाई जलाने के कारण हुई आगजनी की घटना को कमलनाथ सरकार ने गंभीरता से लिया है. हालांकि आचार संहिता लगी होने के कारण उन्होंने किसी तरह की घोषणा नहीं की है. हालांकि सीएम क निर्देश के बाद प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रबंधन प्रभारी सुरेश पचौरी होशंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.
सीएम कमलनाथ ने सुरेश पचौरी को निर्देश दिया है कि वे प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाएं की सरकारी प्रावधानों के तहत उनकी हर संभव मदद की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह कहा कहना है कि सीएम को होशंगाबाद में हुई घटना की जानकारी मिली थी. कई लोग घायल हो गए हैं और बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान हुआ है.
मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार सुबह सुरेश पचौरी से बात कर उन्हें प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को होशंगाबाद इटारसी इलाके में नरवाई जलाए जाने के कारण 30 गांव आगजनी की चपेट में आ गए थे. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं.