ETV Bharat / state

भोपाल में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता मुकाबले में शामिल होने आए लाखों के घोड़े, डाइट में लेते हैं काजू, बादाम - एमपी घुड़सवारी अकादमी

एमपी घुड़सवारी अकादमी में प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. कई राज्यों से टीमें इसमें शामिल होने आई हैं. राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता 25 दिसंबर तक चलेगा(horse racing championship in Bhopal). वहीं इसमें शामिल होने आए कई घोड़ों के डाईट में ड्राई फ्रूट्स शामिल है, जिसकी वजह से वे इस प्रतियोगिता में बेहतर परफॉर्मेंस दे पाएंगे.

National horse riding competition organized in Bhopal
भोपाल में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 10:01 PM IST

भोपाल। भोपाल में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से किया गया. जहां पहले दिन की शुरुआत वेट चेकिंग से हुई. 25 दिसंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 270 घोड़ों के साथ 16 राज्यों के 200 राइडर्स भाग ले रहे हैं(horse racing championship in Bhopal). इसमें घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से 2 अंतर्राष्ट्रीय जूरी मेम्बर्स घुड़सवारी के मुकाबलों को जज करेंगे. वहीं इस घुड़सवारी प्रतियोगिता में आए कई घोड़े खाने में डाइट के रूप में काजू बादाम लेते हैं.

bhopal many horses diet is dry fruits
घोड़े के डाइट में ड्राई फ्रूट शामिल

घोड़े के डाइट में ड्राई फ्रूट शामिल: हैदराबाद के घुड़सवार सुयश अपने घोड़े जर्सी के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए हैं. ये बताते हैं कि उनके घोड़े की कीमत लगभग 80 लाख के करीब है, और वह इसे डाइट में सुबह शाम ड्राई फ्रूट खिलाते हैं. वैसे तो ताकत के लिए अन्य चीजों का उपयोग भी इन घोडों के लिए किया जाता है, लेकिन इनका घोड़ा दिन भर में 1 किलो ड्राई फ्रूट जरूर खाता है. ये कहते हैं कि घुड़सवारी वैसे भी महंगा खेल है, लेकिन जितना ज्यादा ख्याल वह अपने साथी घोड़े का रखेंगे उसका फायदा उन्हें ही प्रतियोगिताओं में मिलता है(Bhopal many horses diet is dry fruits). ऐसे में वह इसकी डाइट पर ज्यादा ध्यान रखते हैं.

National horse riding competition organized in Bhopal
भोपाल में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन
mp horse riding academy
एमपी घुड़सवारी अकादमी

Horse Rider Yoga Girl : डॉक्टर साहिबा ने घुड़सवारी करते हुए किये कठिन योगासन, Video देखकर रह जाएंगे दंग

डाइट सही रहने पर घोड़े करेगा बेहतर परफॉर्म: गुवाहाटी की अंजलि अपने घोड़े चेतक को लेकर आई हैं. ब्लैक कलर का चेतक सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये बताती हैं कि, उनका घोड़ा भी डाइट में ड्राई फ्रूट खाता है. लगभग 1 किलो काजू या 1 किलो बदाम उस की डाइट में शामिल है. जो अलग-अलग समय के अनुसार उसे दिए जाते हैं. यह बताती हैं कि, इंसान की तरह ही जानवर को भी शरीर में ताकत की आवश्यकता होती है. अगर उसकी बॉडी भी मेंटेन रहेगी तो निश्चित ही वह बेहतर परफॉर्मेंस दे पाएगा.

भोपाल। भोपाल में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से किया गया. जहां पहले दिन की शुरुआत वेट चेकिंग से हुई. 25 दिसंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 270 घोड़ों के साथ 16 राज्यों के 200 राइडर्स भाग ले रहे हैं(horse racing championship in Bhopal). इसमें घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से 2 अंतर्राष्ट्रीय जूरी मेम्बर्स घुड़सवारी के मुकाबलों को जज करेंगे. वहीं इस घुड़सवारी प्रतियोगिता में आए कई घोड़े खाने में डाइट के रूप में काजू बादाम लेते हैं.

bhopal many horses diet is dry fruits
घोड़े के डाइट में ड्राई फ्रूट शामिल

घोड़े के डाइट में ड्राई फ्रूट शामिल: हैदराबाद के घुड़सवार सुयश अपने घोड़े जर्सी के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए हैं. ये बताते हैं कि उनके घोड़े की कीमत लगभग 80 लाख के करीब है, और वह इसे डाइट में सुबह शाम ड्राई फ्रूट खिलाते हैं. वैसे तो ताकत के लिए अन्य चीजों का उपयोग भी इन घोडों के लिए किया जाता है, लेकिन इनका घोड़ा दिन भर में 1 किलो ड्राई फ्रूट जरूर खाता है. ये कहते हैं कि घुड़सवारी वैसे भी महंगा खेल है, लेकिन जितना ज्यादा ख्याल वह अपने साथी घोड़े का रखेंगे उसका फायदा उन्हें ही प्रतियोगिताओं में मिलता है(Bhopal many horses diet is dry fruits). ऐसे में वह इसकी डाइट पर ज्यादा ध्यान रखते हैं.

National horse riding competition organized in Bhopal
भोपाल में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन
mp horse riding academy
एमपी घुड़सवारी अकादमी

Horse Rider Yoga Girl : डॉक्टर साहिबा ने घुड़सवारी करते हुए किये कठिन योगासन, Video देखकर रह जाएंगे दंग

डाइट सही रहने पर घोड़े करेगा बेहतर परफॉर्म: गुवाहाटी की अंजलि अपने घोड़े चेतक को लेकर आई हैं. ब्लैक कलर का चेतक सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये बताती हैं कि, उनका घोड़ा भी डाइट में ड्राई फ्रूट खाता है. लगभग 1 किलो काजू या 1 किलो बदाम उस की डाइट में शामिल है. जो अलग-अलग समय के अनुसार उसे दिए जाते हैं. यह बताती हैं कि, इंसान की तरह ही जानवर को भी शरीर में ताकत की आवश्यकता होती है. अगर उसकी बॉडी भी मेंटेन रहेगी तो निश्चित ही वह बेहतर परफॉर्मेंस दे पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.