भोपाल। हनी ट्रैप मामले पर लगातार सियासत हो रही है. अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा द्वारा सीबीआई जांच की मांग पर निशाना साधा है. मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि क्या यह अपराध बोध है.
दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि क्या हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई युवती श्वेता जैन युवा मोर्चा की पदाधिकारी नहीं थी, क्या श्वेता जैन के पति की दुकान का उद्घाटन करने कैलाश विजयवर्गीय नहीं गए थे, क्या बीजेपी नेता अरविंद मेनन से उनकी मुलाकात हुई थी. यह बहुत सारे प्रश्न हैं जिनका जबाब बीजपी को देना चाहिेए.
बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने पिछले 15 सालों में प्रदेश को भ्रष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि कई नेता, आईएएस, आईपीएस भी इस मामले में शामिल हैं. सबके नाम उजागर किए जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सबके नाम सामने आना चाहिए. हनी ट्रैप के जरिए सरकार गिराने के सवाल पर उन्होंने कहा यह क्या करते हैं और क्या करना चाहते हैं, मैं यह सब नहीं जानता.
व्यापमं मामले में सुप्रीम कोर्ट जायेंगे दिग्विजय सिंह
व्यापमं मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को शिवराज सिंह ने गिरफ्तार करवाया था. जिन्होंने सुनियोजित ढंग से जनता को लूटा, सीबीआई ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया. अदालत में चार्जशीट तक दाखिल नहीं की गई. व्यापमं के मामले में मैं सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ूंगा.