ETV Bharat / state

हनी ट्रैप कांड! बोले बीजेपी अध्यक्ष: कमलनाथ-दिग्विजय international झूठे, सीडी दें या जेल जाएं

वीडी शर्मा  ने कहा कमलनाथ या तो एमपी की जनता से मांफी मांगे कि उन्होंने झूट बोला है. साथ ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ झूट के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. इसलिए उन्होंने पहले दिन ही कहा कि या तो वह मांगी मांगें नहीं जेल के अंदर जाएं.

Honey trap scandal
हनी ट्रैप कांड
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:10 PM IST

Updated : May 31, 2021, 4:18 PM IST

भोपाल/पन्ना। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हनी ट्रैप कांड की सीडी को लेकर हुए विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने पन्ना दौरे का दौरान कहा कि कमलनाथ ने संवैधानिक गोपनीयता की शपथ और सीएम पद का दुरुपयोग किया है इसलिए वह सीडी रखकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब यह केस सामने आया था और मामले में एसआईटी के गठन के बाद सारे सबूत एसआईटी पर थे. उन्होंने मुख्यमंत्री पद का दुरुपयोग कर उन सभी साक्ष्यों को छिपाया और अपने पास रखा जो अपने आप में एक बड़ा अपराध है.

हनी ट्रैप कांड
  • कमलनाथ के पास सीडी है तो वह जमा करें: वीडी शर्मा

उन्होंने कहा, "कमलनाथ ने बार-बार कहा कि उनके पास सबूत हैं, अगर हैं तो हाईकोर्ट को आपने एसआईटी के सामने क्यों प्रस्तुत नहीं किया?." उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि एसआईटी ने कमलनाथ से कहा है कि वह उस सीडी को जमा करें, अगर सीडी उनके पास है तो वह कहां से आई. किसने उन्हें सीडी दी, क्या उन्होंने सबूतों से छेड़खानी की?. वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता उमंग सिंघार की महिला मित्र की आत्महत्या और सुसाइड नोट मिलने की बात उठाते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपने मित्र साथी पूर्व मंत्री जिसके कारण एक महिला ने आत्महत्या की उसे बचाने के लिए उन्होंने उन साक्ष्यों का दुरुपयोग करने का पुलिस के ऊपर दबाव डाला यह भी एक बड़ा अपराध है.

  • सीडी दें या जेल जाए: वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ या तो एमपी की जनता से मांफी मांगे कि उन्होंने झूट बोला और साथ ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ झूट के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. इसलिए उन्होंने पहले दिन ही कहा कि या तो वह मांगी मांगें नहीं जेल के अंदर जाएं.

जब मुलाकात होती है, तो उसमें दूसरी चर्चाएं भी होती हैं : कैलाश विजयवर्गीय

  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी साधा निशाना

हनी ट्रैप कांड की सीडी पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि अगर कमलनाथ ने सीडी देने की बात कही है तो उन्हें सीडी देनी चाहिए जब्त करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह शुरु से कहते आए हैं कि यह लोग झूठ बोलते हैं.

  • झूठ ही कमलनाथ की धर्म बन गया: गृहमंत्री

गृहमंत्री ने इस पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "प्राचीन कहावत है कि एक बार झूठ बोलने पर बार-बार झूठ बोलना पड़ता है. पेनड्राइव के मामले में कमलनाथ जी ने शुरू से झूठ बोला, इसलिए उन्हें बार-बार झूठ बोलना पड़ रहा है. लगता है अब झूठ ही उनका धर्म बन गया है."

भोपाल/पन्ना। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हनी ट्रैप कांड की सीडी को लेकर हुए विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने पन्ना दौरे का दौरान कहा कि कमलनाथ ने संवैधानिक गोपनीयता की शपथ और सीएम पद का दुरुपयोग किया है इसलिए वह सीडी रखकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब यह केस सामने आया था और मामले में एसआईटी के गठन के बाद सारे सबूत एसआईटी पर थे. उन्होंने मुख्यमंत्री पद का दुरुपयोग कर उन सभी साक्ष्यों को छिपाया और अपने पास रखा जो अपने आप में एक बड़ा अपराध है.

हनी ट्रैप कांड
  • कमलनाथ के पास सीडी है तो वह जमा करें: वीडी शर्मा

उन्होंने कहा, "कमलनाथ ने बार-बार कहा कि उनके पास सबूत हैं, अगर हैं तो हाईकोर्ट को आपने एसआईटी के सामने क्यों प्रस्तुत नहीं किया?." उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि एसआईटी ने कमलनाथ से कहा है कि वह उस सीडी को जमा करें, अगर सीडी उनके पास है तो वह कहां से आई. किसने उन्हें सीडी दी, क्या उन्होंने सबूतों से छेड़खानी की?. वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता उमंग सिंघार की महिला मित्र की आत्महत्या और सुसाइड नोट मिलने की बात उठाते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपने मित्र साथी पूर्व मंत्री जिसके कारण एक महिला ने आत्महत्या की उसे बचाने के लिए उन्होंने उन साक्ष्यों का दुरुपयोग करने का पुलिस के ऊपर दबाव डाला यह भी एक बड़ा अपराध है.

  • सीडी दें या जेल जाए: वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ या तो एमपी की जनता से मांफी मांगे कि उन्होंने झूट बोला और साथ ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ झूट के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. इसलिए उन्होंने पहले दिन ही कहा कि या तो वह मांगी मांगें नहीं जेल के अंदर जाएं.

जब मुलाकात होती है, तो उसमें दूसरी चर्चाएं भी होती हैं : कैलाश विजयवर्गीय

  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी साधा निशाना

हनी ट्रैप कांड की सीडी पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि अगर कमलनाथ ने सीडी देने की बात कही है तो उन्हें सीडी देनी चाहिए जब्त करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह शुरु से कहते आए हैं कि यह लोग झूठ बोलते हैं.

  • झूठ ही कमलनाथ की धर्म बन गया: गृहमंत्री

गृहमंत्री ने इस पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "प्राचीन कहावत है कि एक बार झूठ बोलने पर बार-बार झूठ बोलना पड़ता है. पेनड्राइव के मामले में कमलनाथ जी ने शुरू से झूठ बोला, इसलिए उन्हें बार-बार झूठ बोलना पड़ रहा है. लगता है अब झूठ ही उनका धर्म बन गया है."

Last Updated : May 31, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.