भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि 6 महीनों में अपराधों के ग्राफ में भारी कमी आई है. गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लूट-चोरी, डकैती और महिला अपराध कम घटित हुए हैं.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने भोपाल जोन की समीक्षा बैठक ली. जिसमें कानून व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई है. इस दौरान थानों में पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर भी गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 6 महीनों में चोरी लूट, डकैती और महिला अपराधों में खासी कमी आई है.
उन्होंने कहा कि अगर पिछले आंकड़े देखे जाएं तो जनवरी 2019 से लेकर अब तक अपराधों का ग्राफ काफी कम हुआ है. गृहमंत्री बाला बच्चन ने इससे पहले रीवा उज्जैन सहित 4 जोन की बैठक ली. जहां पांचवी बैठक भोपाल जोन की थी. माना जा रहा है कि 8 जुलाई से विधानसभा सत्र है. इस सत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष जोरदार हंगामा कर सकता है. शायद यही वजह है कि गृहमंत्री बाला बच्चन लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में समीक्षा बैठक कर रहे हैं.