ETV Bharat / state

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के कार्यक्रमों में मास्क लगाए नजर आए गृह मंत्री

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:48 PM IST

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और तमाम दलों के विरोध के बाद अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के कार्यक्रमों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मास्क लगाए नजर आए हैं. बता दें नरोत्तम मिश्रा के मास्क नहीं लगाने पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई थी.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान मास्क लगाए नजर आए. इससे पहले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने मुरैना पहुंचे नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर ज्यादातर समय बिना मास्क लगाए नजर आ रहे थे. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी के लालघाटी चौराहे पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर आज राजधानी भोपाल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी के लालघाटी चौराहे स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने माल्यार्पण किया. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा पूरे समय मास्क पहने हुए नजर आए. जबकि गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज समेत सभी बड़े नेता मुरैना के दौरे पर थे, इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर बिना मास्क के ही नजर आए. उन्होंने मास्क अपने गले में ही लटका कर रखा था.

बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने मास्क को लेकर एक बयान दिया था, इस बयान के बाद सफाई देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने खुद भी मास्क लगाने और जनता से भी मास्क लगाने की अपील की थी, लेकिन इसके ठीक दूसरे दिन मुरैना के दौरे पर फिर से नरोत्तम मिश्रा ने ज्यादातर समय मास्क नहीं पहना.

आज पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो उनके चरणों में नमन करते हैं, उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल ने अंत के व्यक्ति के उदय अर्थात अंत्योदय का विचार देश और विश्व को दिया. केंद्र और राज्य सरकार अंत्योदय के विचार पर काम कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के जन्मोत्सव को बीजेपी गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मना रही है. वन उत्सव, पोषण उत्सव, गरीबों को मुफ्त राशन, स्व सहायता समूह की मदद ये सब अंत के व्यक्ति की मदद का विचार है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान मास्क लगाए नजर आए. इससे पहले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने मुरैना पहुंचे नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर ज्यादातर समय बिना मास्क लगाए नजर आ रहे थे. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी के लालघाटी चौराहे पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर आज राजधानी भोपाल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी के लालघाटी चौराहे स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने माल्यार्पण किया. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा पूरे समय मास्क पहने हुए नजर आए. जबकि गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज समेत सभी बड़े नेता मुरैना के दौरे पर थे, इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर बिना मास्क के ही नजर आए. उन्होंने मास्क अपने गले में ही लटका कर रखा था.

बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने मास्क को लेकर एक बयान दिया था, इस बयान के बाद सफाई देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने खुद भी मास्क लगाने और जनता से भी मास्क लगाने की अपील की थी, लेकिन इसके ठीक दूसरे दिन मुरैना के दौरे पर फिर से नरोत्तम मिश्रा ने ज्यादातर समय मास्क नहीं पहना.

आज पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो उनके चरणों में नमन करते हैं, उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल ने अंत के व्यक्ति के उदय अर्थात अंत्योदय का विचार देश और विश्व को दिया. केंद्र और राज्य सरकार अंत्योदय के विचार पर काम कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के जन्मोत्सव को बीजेपी गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मना रही है. वन उत्सव, पोषण उत्सव, गरीबों को मुफ्त राशन, स्व सहायता समूह की मदद ये सब अंत के व्यक्ति की मदद का विचार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.