भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि खरगोन हिंसा के दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. मध्यप्रदेश में दंगो की साजिश रचने वाला कोई भी हो, सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिग्विजय सिंह अपना हाथ ज्योतिषी को दिखा रहे है और जीवन जीने की कला के बारे में ट्वीट कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का हाथ अब हाथ दिखाने पर आ गया है. जैसे-जैसे ये हाथ दिखा रहे हैं, सफाई हो रही है. पांच प्रदेश निपट गए. सफाई हो गई और अब जो 2 राज्यो में चुनाव आ रहे हैं, वहां हाथ साफ हो जाएगा. नरोत्तम ने कहा कि जीवन को कैसे मजबूत करें पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट आया है, इससे बेहतर होता कांग्रेस को कैसे मजबूत करें तो लोगों को ज्यादा अच्छा लगता.
अभी पूरा फोकस शांति व्यवस्था पर है : खरगोन में अभी तक ना प्रभारी मंत्री पहुंचा, ना कोई और अन्य मंत्री, ऐसा कांग्रेस आरोप लगा रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि इससे आप समझ सकते हैं कि स्वाभाविक रूप से जब मंत्री और प्रभारी मंत्री ऐसी जगह पर जाते हैं तो प्रशासन का ध्यान उनकी तरफ भी जाता है और अभी एक एकाग्रचित्त होकर केवल शांति व्यवस्था की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. हनुमान जयंती पर पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के विषय में गृह मंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के परम प्रिय भक्त पवन पुत्र हनुमान जी के जन्म उत्सव पर मैं उनको साक्षात् दंडवत करते हुए प्रणाम करता हूं. सभी प्रदेश की जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देता हूं. पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.
-
खरगोन में नगर पालिका की अनुमति के बिना जो निर्माण कार्य हुए हैं, उनके खिलाफ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।@JansamparkMP @mohdept pic.twitter.com/8UCk8EgxZM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खरगोन में नगर पालिका की अनुमति के बिना जो निर्माण कार्य हुए हैं, उनके खिलाफ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।@JansamparkMP @mohdept pic.twitter.com/8UCk8EgxZM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 16, 2022खरगोन में नगर पालिका की अनुमति के बिना जो निर्माण कार्य हुए हैं, उनके खिलाफ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।@JansamparkMP @mohdept pic.twitter.com/8UCk8EgxZM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 16, 2022
-
हनुमान जयंती पर @INCMP और उसके इच्छाधारी हिंदू नेता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे इससे ज्यादा अच्छे दिन और क्या चाहिए? pic.twitter.com/k2hg0UtXM2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हनुमान जयंती पर @INCMP और उसके इच्छाधारी हिंदू नेता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे इससे ज्यादा अच्छे दिन और क्या चाहिए? pic.twitter.com/k2hg0UtXM2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 16, 2022हनुमान जयंती पर @INCMP और उसके इच्छाधारी हिंदू नेता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे इससे ज्यादा अच्छे दिन और क्या चाहिए? pic.twitter.com/k2hg0UtXM2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 16, 2022
अवैध कब्जों पर चल रहा है बुलडोजर : कांग्रेस आज जगह- जगह हनुमान चालीसा का पाठ करेगी और कमलनाथ छिंदवाड़ा में पूजा करेंगे. ऑफिस के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाएंगे, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अब ये अच्छे दिन की शुरुआत है. इच्छाधारी हिंदू भी अब वही आ रहे हैं, जहाँ उन्हें आना चाहिए. शहर काजी ने कहा है कि जो बुलडोजर चल रहे हैं वो अवैध कार्रवाई है और वो विधिक सलाह लेकर कोर्ट जा रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हमने बताया कि जो अवैध हैं, नगरपालिका नियम के विरुद्ध बने हैं, जो अनुमतियां लिए बिना बने हुए हैं. उन पर कार्रवाई हो रही है.
कोरोना के 13 नए केस मिले : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं. इनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 09 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में अब 48 एक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 5895 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.22% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्य प्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 2961 लोगों का टीकाकरण किया गया है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Connection of PFI to Khargone Violence)