भोपाल। कोरोना काल में राजधानी के जाट खेड़ी में शादी में दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले में शादियों को लेकर कुछ नियम लाए गए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जाटखेड़ी में हुई घटना के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है और अब ऐसे मामले सामने आते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने इस शादी में बारात में आए 35 लोगों पर भी एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कही है.
गौरतलब है कि जाट खेड़ी में हुई एक शादी में दुल्हन ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई. शादी के 3 दिन बाद दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में पता चला जिसके बाद शादी में शामिल 35 लोगों को कॉरेंटाइन किया गया है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शादी में शामिल सभी 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज होगी.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब किसी भी बारात में बस का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा, लोग अपने वाहन से ही बारात ले जा सकेंगे, उन्होंने बताया की परमिशन से ज्यादा लोग यदि बारात में आते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. इस शादी में भी परमिशन से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं, इसलिए 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. मामला सामने आने के बाद गांव को सील कर दिया गया है.