भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कांग्रेस द्वारा जबलपुर में 15 नवंबर को किए जा रहे आदिवासी सम्मेलन को लेकर निशाना साधा है. गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसा ही करती है. वह हमेशा नकल करती है. उनके ट्वीट भी नकल करके ही आते हैं, लेकिन जिस तरह से उनके ट्वीट का हश्र होता है. ऐसा ही असर उनके इस कार्यक्रम का होगा.
कांग्रेस जबलपुर में करेगी जनजाति सम्मेलन
बता दें कि मध्य प्रदेश बीजेपी भोपाल में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाने जा रही है. इस महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम से प्रदेश के आदिवासी अंचलों को जोड़ने के लिए बीजेपी ने बड़ी रणनीति तैयार की है. वहीं कांग्रेस भी 15 नवंबर को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन करेगी. इसके तहत कांग्रेस 15 नवंबर को एक कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित करेगी.
उधर, कांग्रेस के आदिवासी सम्मेलन को लेकर जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वाभाविक रूप से इसी तरह जागते हैं. इसी तरह नकल भी करते हैं. उनके ट्वीट भी नकल वाले ही होते हैं. वे हमेशा किसी मुद्दे पर एक-दो दिन ही ट्वीट करते हैं. बाद में उनके ट्वीट का कोई मतलब नहीं निकलता. आम जनता भी उन्हें इसी तरह का परिणाम देती है.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अजान को लेकर बड़ा बयान, कहा- इस आवाज से नींद खराब होती है
कांग्रेस के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मोबाइल चोरी होने की घटना को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे मित्र सज्जन सिंह वर्मा का मोबाइल ही नहीं छोड़ रहे. वैसे उनका मोबाइल किसी ने लिया होगा. ताकि कोई कॉल डिटेल निकाल सके. गृहमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अर्जुन की घटना पर सरकार पर निशाना साधे जाने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि उनसे उम्मीद भी यही की जा सकती है. वे सिर्फ विरोध ही करते हैं.