भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा कि आज कर्ज को लेकर और हिंदू खतरे में है, इस तरह के काफी ट्वीट किए गए हैं. एक ट्वीट मुर्तजा पर भी कर देते दिग्विजय सिंह. गोरखपुर पीठ मंदिर में साजिश रचने वाले मुर्तजा पर एक भी ट्वीट नहीं किया. तमाम ट्वीट के बाद और कर्जे की बात कर रहे हैं. इनके समय में तनख्वाह नहीं निकल पा रही थी. बिल्डिंग गिरवी रखी जा रही थी. प्रतिष्ठान बेचे जा रहे थे. सड़क में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क थी, यह सबको पता है. लाइट कभी-कभी आती थी और हम लाइनटेन युग में प्रवेश कर रहे थे.
अफसरों का व्यवहार जनता के प्रति विनम्र हो : मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें अधिकारी आम लोगों की फरियाद पर फटकार लगाते हुए देखे जा रहे हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि आम आदमी के साथ चाहे वो कलेक्टर हो या एसपी हो, सभी का व्यवहार विनम्र होना चाहिए. किसी को भी किसी के सम्मान के साथ खेलने का अधिकार नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपनी ही पार्टी पर नाराज क्यों हैं, क्योंकि जब उनकी पार्टी ऐसा करेगी तो दूसरों को बोलने का मौका मिलेगा ही. गृहमंत्री ने कहा कि आरिफ भाई देर आए दुरुस्त आए हैं. आपको अगर समझ में नहीं आया तो आपकी पीढ़ी ही आपको माफ नहीं करेगी. कांग्रेस के नेता अब सड़कों पर उतरेंगे और पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसा सुनते-सुनते मैं बोर हो गया हूं. कभी सड़कों पर उतरेंगे, कभी घर-घर जाएंगे और कभी घर-घर चलो अभियान चलाएंगे.
-
.@digvijaya_28 जी वैसे तो हर विषय पर ट्वीट करते हैं लेकिन उन्होंने गोरखनाथ मंदिर हमले में शामिल अपने मित्र जाकिर नाईक के follower मुर्तजा अब्बासी पर अब तक ट्वीट क्यों नहीं किया? pic.twitter.com/4P1ldo32q7
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@digvijaya_28 जी वैसे तो हर विषय पर ट्वीट करते हैं लेकिन उन्होंने गोरखनाथ मंदिर हमले में शामिल अपने मित्र जाकिर नाईक के follower मुर्तजा अब्बासी पर अब तक ट्वीट क्यों नहीं किया? pic.twitter.com/4P1ldo32q7
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 6, 2022.@digvijaya_28 जी वैसे तो हर विषय पर ट्वीट करते हैं लेकिन उन्होंने गोरखनाथ मंदिर हमले में शामिल अपने मित्र जाकिर नाईक के follower मुर्तजा अब्बासी पर अब तक ट्वीट क्यों नहीं किया? pic.twitter.com/4P1ldo32q7
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 6, 2022
-
भाजपा के 42वें #SthapnaDiwas के अवसर पर आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संबोधन को सुनकर हम कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सामाजिक न्याय पखवाड़े में प्रधानमंत्री जी एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। ऐसा अनूठा उदाहरण किसी दूसरी पार्टी में नहीं मिलेगा। pic.twitter.com/RKd6srRKei
">भाजपा के 42वें #SthapnaDiwas के अवसर पर आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संबोधन को सुनकर हम कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 6, 2022
सामाजिक न्याय पखवाड़े में प्रधानमंत्री जी एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। ऐसा अनूठा उदाहरण किसी दूसरी पार्टी में नहीं मिलेगा। pic.twitter.com/RKd6srRKeiभाजपा के 42वें #SthapnaDiwas के अवसर पर आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संबोधन को सुनकर हम कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 6, 2022
सामाजिक न्याय पखवाड़े में प्रधानमंत्री जी एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। ऐसा अनूठा उदाहरण किसी दूसरी पार्टी में नहीं मिलेगा। pic.twitter.com/RKd6srRKei
पीएम के उद्बोधन से नई ऊर्जा मिली : गृह मंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री का उद्बोधन मीडिया के साथियों के साथ बैठकर बड़े ध्यान से सुना. ये जो सामाजिक न्याय पखवाड़ा है, उसमे उनकी पहल कि वे भी एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. ऐसा अनूठा उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि देश के प्रधानमंत्री कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. ऐसी पार्टी भी नहीं मिलेगी. आज स्थापना दिवस पर उन्होंने राष्ट्र को फोकस किया है और हमारे लिये राष्ट्र सर्वोपरि है. भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचरण हुआ है.
कोरोना के सिर्फ 13 नए केस : कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 16लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 8346 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.016% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्य प्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 63822 लोगो का टीकाकरण किया गया है.(Home Minister Narottam Mishra statement) ( Narottam Mishra target to Digvijay Singh)