भोपाल। कांग्रेस द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर उठाए जा रहे सवाल को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर वह लोग सवाल उठा रहे हैं. जिनके शासनकाल में पोलियो और चेचक की वैक्सीन बनने में सालों लग गए. कांग्रेस को इस पर बोलने का अधिकार नहीं है. मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में कोरोना की वैक्सीन सालों में नहीं बल्कि दिनों में बन गई है. कमलनाथ सिर्फ ट्वीट कर व्यवस्था पर सवाल उठाने का ही काम करते हैं.
दतिया : गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीणों को दी कई सौगात
गृह मंत्री ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की दर लगातार घट रही है. पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में सिर्फ 535 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1376 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं. मध्य प्रदेश की संक्रमण दर घटकर 0.7 फीसदी रह गई है, जबकि रिकवरी रेट 98 फीसदी तक पहुंच गया है. गृह मंत्री ने कहा कि सावधानी के साथ धीरे-धीरे मार्केट अनलॉक किया जा रहा है, ताकि संक्रमण फिर से ना बढ़ सके.