ETV Bharat / state

दतिया में खुलेगा पुलिस ड्राइविंग ट्रेंनिग सेंटर, अलग से ट्रैफिक डायरेक्टरेड बनाया जाएगा- मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान जहांगीराबाद में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के लिए एक अलग से ट्रैफिक डायरेक्टरेट बनाया जाएगा. साथ ही दतिया में पुलिस ड्राइविंग ट्रैनिंग सेंटर खुलेगा.

Home Minister Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 11:53 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को भोपाल के पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान जहांगीराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने डीजीपी विवेक जौहरी, पीटीआरआई के एडीजी डीसी सागर समेत आला अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ट्रैफिक के लिए एक अलग से ट्रैफिक डायरेक्टरेट बनाया जाएगा. चालान से वसूल की जाने वाली राशि कई बार सैंक्शन नहीं हो पाती है और बजट लैप्स हो जाता है. बजट लैप्स ना हो इसकी भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी विवेक जौहरी को सप्ताह भर के अंदर इसको लेकर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

दतिया में खुलेगा पुलिस ड्राइविंग ट्रैनिंग सेंटर

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी तक मध्य प्रदेश में पुलिस ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए एक ही केंद्र था, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि एक केंद्र ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए और खोला जाएगा. इस नए केंद्र को दतिया में खोला जाएगा. इसके लिए भी सप्ताह भर के भीतर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाना है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान, पुलिस ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र छिंदवाड़ा में खोला जाना प्रस्तावित था, लेकिन सत्ता पलटते ही अब यह केंद्र दतिया में खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें: हार के बावजूद सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों ने नहीं दिया इस्तीफा, प्रभात झा ने दी ये सफाई

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अच्छा काम करने वाले एनजीओ और संस्थान होंगे पुरुस्कृतॉ

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कई सारे सामाजिक संगठन, संस्थान और एनजीओ सड़क सुरक्षा को लेकर काम करते हैं. अब ऐसे संस्थानों और एनजीओ को बढ़ावा देने के लिए इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इस क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले संस्थानों को पहला दूसरा और तीसरा इस तरह से पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा अब सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करने वालों और अस्पताल पहुंचाने वालों को भी पुलिस की कार्रवाई का कोई डर नहीं होगा. पुलिस ऐसे लोगों के स्वेच्छा से ही बयान ले सकेगी और गवाह बना सकेगी.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को भोपाल के पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान जहांगीराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने डीजीपी विवेक जौहरी, पीटीआरआई के एडीजी डीसी सागर समेत आला अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ट्रैफिक के लिए एक अलग से ट्रैफिक डायरेक्टरेट बनाया जाएगा. चालान से वसूल की जाने वाली राशि कई बार सैंक्शन नहीं हो पाती है और बजट लैप्स हो जाता है. बजट लैप्स ना हो इसकी भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी विवेक जौहरी को सप्ताह भर के अंदर इसको लेकर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

दतिया में खुलेगा पुलिस ड्राइविंग ट्रैनिंग सेंटर

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी तक मध्य प्रदेश में पुलिस ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए एक ही केंद्र था, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि एक केंद्र ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए और खोला जाएगा. इस नए केंद्र को दतिया में खोला जाएगा. इसके लिए भी सप्ताह भर के भीतर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाना है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान, पुलिस ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र छिंदवाड़ा में खोला जाना प्रस्तावित था, लेकिन सत्ता पलटते ही अब यह केंद्र दतिया में खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें: हार के बावजूद सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों ने नहीं दिया इस्तीफा, प्रभात झा ने दी ये सफाई

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अच्छा काम करने वाले एनजीओ और संस्थान होंगे पुरुस्कृतॉ

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कई सारे सामाजिक संगठन, संस्थान और एनजीओ सड़क सुरक्षा को लेकर काम करते हैं. अब ऐसे संस्थानों और एनजीओ को बढ़ावा देने के लिए इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इस क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले संस्थानों को पहला दूसरा और तीसरा इस तरह से पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा अब सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करने वालों और अस्पताल पहुंचाने वालों को भी पुलिस की कार्रवाई का कोई डर नहीं होगा. पुलिस ऐसे लोगों के स्वेच्छा से ही बयान ले सकेगी और गवाह बना सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.