भोपाल। फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर का विवाद थमा नहीं है कि उन्होंने एक और विवादित पोस्ट की है. इससे पूरे देश में और आक्रोश व्याप्त हो गया है. नई पोस्ट में शिव व पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गहरी नाराजगी जताई है. गृह मंत्री ने कहा कि वह केंद्र सरकार से लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग करेंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "मैं इस मुद्दे पर ट्विटर को एक पत्र लिखने जा रहा हूं, जो राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं. मंत्री ने कहा कि वे केंद्र सरकार को मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए भी लिखेंगे क्योंकि "वह जो कुछ भी कर रही है वह जानबूझकर किया गया है".
गुरुवार को यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए, मिश्रा ने कहा, ट्विटर को विकृत मानसिकता वाले लोगों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्स की जांच करनी चाहिए, जैसे 'काली' फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई, जो काली को धूम्रपान करते बीड़ी के साथ तस्वीर पोस्ट करती हैं. या फिर भगवान भगवान की. ऐसे लोग शंकरजी और ट्विटर को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इस तरह के संदेशों की स्क्रीनिंग करके अपने स्तर पर इसे रोकना चाहिए.
महुआ मोइत्रा और लीना के खिलाफ केस दर्ज : काली पर विवादित बयान देने वाली महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीएम शिवराज ने मामला दर्ज कराया है. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर काली फ़िल्म के निर्माता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा फ़िल्म निर्माता की सदबुद्धि के लिए भोपाल के काली मंदिर में मौन धारण करेंगे. देवी काली के बारे में टिप्पणी को लेकर भोपाल में मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि राज्य की राजधानी और रतलाम में मणिमेकलाई के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गईं.
दो साल बाद रुस्तम पुरस्कार शुरू : पुलिस को दिए जाने वाले रुस्तम जी पुरस्कार पर गृह मंत्री ने कहा कि ये पुरस्कार दो साल से बंद था. उसे पुनः शुरू किया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान में शामिल जवानों को अतिविशिष्ट सेवाओं के लिये पुरस्कार दिया जाता है, फिर से पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है. तीन श्रेणियों में 5 लाख से 50 हजार तक का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. अभी 61 पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा.
कम मतदान की समीक्षा करेंगे : नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में गिरते परसेंटेज पर गृह मंत्री ने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी. कमलनाथ के खुद को हनुमानजी का भक्त बताने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी को उनकी पूजा से कोई आपत्ति नहीं है. पर सवाल यह है कि वह चुनाव के समय ही पूजा क्यों करते हैं और उसका दिखावा क्यों करते हैं. उनकी पार्टी के नेता इच्छाधारी हिंदू हैं.
हार को देखकर कांग्रेस बौखला गई है : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब हारती है तो इनके नेता यही कहते हैं कि शराब बंटी, ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. इस प्रकार के तमाम आरोप लगाते हैं. यह इनकी हार से पहले की बौखलाहट है. ईवीएम सुरक्षित हैं. वह बताएं किस तरह की सुरक्षा चाहते हैं. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में 140 नए मामले सामने आए हैं. 113 ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 788 बची है. पूरे प्रदेश में 7046 सैंपल लिए गए हैं. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Demand Look out notice of Leena Manimekalai)