ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- हिंदू धर्म का अपमान करने वालों को प्रोत्साहित करता है गांधी परिवार - मध्यप्रदेश की राजनीति की खबरें

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को ये पार्टी बढ़ावा देती है. प्रियंका गांधी द्वारा बैंक घोटाले के आरोपी राणा कपूर से दो करोड़ की पेंटिंग खरीदवाने को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि हिंदू देवताओं का अपमान करने वालों को प्रोत्साहित करना कोई गांधी परिवार से सीखे. (Home Minister Narottam Mishra statement) ( Narottam Mishra target to Gandhi family) ( Home minister said on Khargone violence)

Home Minister Narottam Mishra statement
नरोत्तम मिश्रा का गांधी परिवार पर निशाना
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 12:24 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि गांधी परिवार की असलियत देश जान चुका है. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को ये लोग सिर-आंखों पर बैठाते हैं. बैंक घोटाले के आरोपी राणा कपूर ने ED को बयान दिया है कि प्रियंका गांधी ने उन्हें 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदने के लिए दबाव बनाया, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि बहन प्रियंका ने किसकी पेंटिंग के लिए ये किया. इस पर आप लोग ध्यान दें. एमएफ हुसैन की पेन्टिंग खरीदवाई ऐसा बयान ED में सामने आया है. एमएफ हुसैन ने हमारी सरस्वती मां, दुर्गा मां की आपत्तिजनक पेंटिंग बनाई थी और जो भी हिंदू धर्म का अपमान करता है उसको कैसे प्रोत्साहित करते हैं, यह कोई गांधी परिवार से सीखे. इसी कड़ी में ये 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदी गई थी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिसने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया, उसकी पेंटिंग ख़रीदवाई गई है.

  • हिंदू धर्म का अपमान करने वाले को गांधी परिवार हमेशा से प्रोत्साहित करता आया है।

    प्रियंका गांधी जी ने उन एमएफ हुसैन की पेंटिंग राणा कपूर को खरीदने पर मजबूर किया‌ जिन्होंने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की आपत्तिजनक पेंटिंग बनाई थी। pic.twitter.com/2xOqdxtFWC

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खरगोन मामले की दी जानकारी : खरगोन में हिंदू संगठन लोगो को शपथ दिला रहा है कि मुस्लिम दुकानदारों से कोई खरीदारी नहीं करनी और ईद के दिन बाजार बंद रखा जाएगा. इस पर गृह मंत्री ने बताया कि किसको, किससे क्या खरीदना है, यह एक निजी मामला होता है. आपके माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली है तो मैं इस मामले में जानकारी लेता हूं. प्रशांत कुमार के मामले में कमलनाथ कह रहे हैं कि अभी कांग्रेस में उनके आने का कुछ तय नहीं है और उधर सभी बैठकों में प्रशांत कुमार हिस्सा ले रहे हैं, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि पूरा गांधी परिवार पीके की बैसाखियों पर आना चाहता है. चाहे वह राहुल गांधी हों, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी. अकेले कमलनाथ ही ऐसे हैं, जो इस मामले में स्पष्ट राय नहीं रखते हैं. हो सकता है कि उनके पास पहले से ही एक पीके है ( प्रवीण कक्कड़). इसलिए शायद वो इस पर ध्यान नहीं दे रहे हों.

  • सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित पूरा गांधी परिवार 'PK' (प्रशांत किशोर) की बैसाखी पर आना चाहता है।

    कांग्रेस में एक अकेले कमलनाथ जी ऐसे नेता है जो प्रशांत किशोर पर विश्वास नहीं रखते हैं क्योंकि उनके पास पहले से एक PK (प्रवीण कक्कड़) है।@RahulGandhi @OfficeOfKNath pic.twitter.com/OxrhqiM6qv

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाउडस्पीकर विवाद पर यह बोले गृह मंत्री : लाउडस्पीकर मामले में गृह मंत्री कहा कि हम लोग बचपन से 24 घंटे अखंड रामायण पढ़ते हुए आए हैं. मेरा मानना है कि इस मामले में सनसनी जैसी कोई बात नहीं है. सनसनी जैसी कोई बात करना भी नहीं चाहिए. सबको अपनी स्वतंत्रता है, बशर्ते कि दूसरे की स्वतंत्रता का हनन ना होता हो. इंदौर दौरे को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि वह खरगोन दंगा पीड़ित बच्चे को देखने जाएंगे और पीड़ित परिवार से भी मुलाकात करेंगे.

केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज ने ली बैठकः इन मसलों पर हुई बात, कहा- एमपी की जीवन रेखा है नर्मदा

शिवराज हमारे नता हैं : आदिवासी विधायकों के मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले डिनर को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि आज और कल की बात नहीं है. हमारे नेता शिवराज हैं और वह सदैव सभी के साथ बैठे रहते हैं. इसी क्रम में विधायकों के साथ भोजन पर बैठे हैं और इसको किसी वर्ग विशेष से क्यों जोड़ते हैं. हमारी पार्टी वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत को प्रतिपादित वाली करने वाली पार्टी है. हमारे शीर्ष नेताओं का सिद्धांत है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास.

कोरोना के 4 नए केस मिले : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 04 नए केस आए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी नया संक्रमित है. जबकि पूरे प्रदेश में 03 लोग ठीक हुए हैं. सम्पूर्ण प्रदेश में अब 70 एक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 6246 सैम्पल लिए गए है. प्रदेश में संक्रमण दर 0.06% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है.

(Home Minister Narottam Mishra statement) ( Narottam mishra target to Gandhi family) ( Home minister said on Khargone violence)

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि गांधी परिवार की असलियत देश जान चुका है. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को ये लोग सिर-आंखों पर बैठाते हैं. बैंक घोटाले के आरोपी राणा कपूर ने ED को बयान दिया है कि प्रियंका गांधी ने उन्हें 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदने के लिए दबाव बनाया, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि बहन प्रियंका ने किसकी पेंटिंग के लिए ये किया. इस पर आप लोग ध्यान दें. एमएफ हुसैन की पेन्टिंग खरीदवाई ऐसा बयान ED में सामने आया है. एमएफ हुसैन ने हमारी सरस्वती मां, दुर्गा मां की आपत्तिजनक पेंटिंग बनाई थी और जो भी हिंदू धर्म का अपमान करता है उसको कैसे प्रोत्साहित करते हैं, यह कोई गांधी परिवार से सीखे. इसी कड़ी में ये 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदी गई थी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिसने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया, उसकी पेंटिंग ख़रीदवाई गई है.

  • हिंदू धर्म का अपमान करने वाले को गांधी परिवार हमेशा से प्रोत्साहित करता आया है।

    प्रियंका गांधी जी ने उन एमएफ हुसैन की पेंटिंग राणा कपूर को खरीदने पर मजबूर किया‌ जिन्होंने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की आपत्तिजनक पेंटिंग बनाई थी। pic.twitter.com/2xOqdxtFWC

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खरगोन मामले की दी जानकारी : खरगोन में हिंदू संगठन लोगो को शपथ दिला रहा है कि मुस्लिम दुकानदारों से कोई खरीदारी नहीं करनी और ईद के दिन बाजार बंद रखा जाएगा. इस पर गृह मंत्री ने बताया कि किसको, किससे क्या खरीदना है, यह एक निजी मामला होता है. आपके माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली है तो मैं इस मामले में जानकारी लेता हूं. प्रशांत कुमार के मामले में कमलनाथ कह रहे हैं कि अभी कांग्रेस में उनके आने का कुछ तय नहीं है और उधर सभी बैठकों में प्रशांत कुमार हिस्सा ले रहे हैं, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि पूरा गांधी परिवार पीके की बैसाखियों पर आना चाहता है. चाहे वह राहुल गांधी हों, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी. अकेले कमलनाथ ही ऐसे हैं, जो इस मामले में स्पष्ट राय नहीं रखते हैं. हो सकता है कि उनके पास पहले से ही एक पीके है ( प्रवीण कक्कड़). इसलिए शायद वो इस पर ध्यान नहीं दे रहे हों.

  • सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित पूरा गांधी परिवार 'PK' (प्रशांत किशोर) की बैसाखी पर आना चाहता है।

    कांग्रेस में एक अकेले कमलनाथ जी ऐसे नेता है जो प्रशांत किशोर पर विश्वास नहीं रखते हैं क्योंकि उनके पास पहले से एक PK (प्रवीण कक्कड़) है।@RahulGandhi @OfficeOfKNath pic.twitter.com/OxrhqiM6qv

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाउडस्पीकर विवाद पर यह बोले गृह मंत्री : लाउडस्पीकर मामले में गृह मंत्री कहा कि हम लोग बचपन से 24 घंटे अखंड रामायण पढ़ते हुए आए हैं. मेरा मानना है कि इस मामले में सनसनी जैसी कोई बात नहीं है. सनसनी जैसी कोई बात करना भी नहीं चाहिए. सबको अपनी स्वतंत्रता है, बशर्ते कि दूसरे की स्वतंत्रता का हनन ना होता हो. इंदौर दौरे को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि वह खरगोन दंगा पीड़ित बच्चे को देखने जाएंगे और पीड़ित परिवार से भी मुलाकात करेंगे.

केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज ने ली बैठकः इन मसलों पर हुई बात, कहा- एमपी की जीवन रेखा है नर्मदा

शिवराज हमारे नता हैं : आदिवासी विधायकों के मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले डिनर को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि आज और कल की बात नहीं है. हमारे नेता शिवराज हैं और वह सदैव सभी के साथ बैठे रहते हैं. इसी क्रम में विधायकों के साथ भोजन पर बैठे हैं और इसको किसी वर्ग विशेष से क्यों जोड़ते हैं. हमारी पार्टी वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत को प्रतिपादित वाली करने वाली पार्टी है. हमारे शीर्ष नेताओं का सिद्धांत है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास.

कोरोना के 4 नए केस मिले : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 04 नए केस आए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी नया संक्रमित है. जबकि पूरे प्रदेश में 03 लोग ठीक हुए हैं. सम्पूर्ण प्रदेश में अब 70 एक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 6246 सैम्पल लिए गए है. प्रदेश में संक्रमण दर 0.06% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है.

(Home Minister Narottam Mishra statement) ( Narottam mishra target to Gandhi family) ( Home minister said on Khargone violence)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.