ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्यों बोले - प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी हो गई है कांग्रेस, वहां सीपीएल चल रहा है - सीपीएल चल रहा है कांग्रेस में

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी हो गई है. कांग्रेस पार्टी नहीं चल रही बल्कि सीपीएल (CPL)चल रहा है. सीपीएल मतलब कांग्रेस प्रीमियम लीग. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कांग्रेस 77-75 के फेर में आ गई है. गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर जमकर तंज कसा. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Congress like a private limited company) (CPL is running in Congress) ( Narottam target to Kamalnath)

Congress like a private limited company
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : May 5, 2022, 2:02 PM IST

भोपाल। सिवनी में जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में नकुलनाथ भी रहेगे और इस घटनाक्रम में बजरंग दल के कुछ लोग मिले हुए थे और गौ मांस की बात भी सामने आ रही है, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोमांस से जुड़ा मामला था. ऐसा प्रथम दृष्टया कुछ लोगों ने जानकारी दी थी. 13 लोग उसमें तात्कालिक रूप से गिरफ्तार हो गए हैं. 8 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दे दी गई है. घायल को भी ₹75 हजार दिए गए हैं. दो परिवारों में एक बेटा और एक बेटी को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है. जहां तक नकुल नाथ की बात आप लोग कह रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष का पद अभी गया है. अध्यक्ष पद पर संकट के बादल हैं तो बेटे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं, इसमें क्या बड़ी बात है. कांग्रेस की परंपरा है परिवारवाद की तो वह अपने बेटों को आगे बढ़ा रहे हैं.

  • सिवनी घटना में अधिकांश लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति और सहायता राशि दी गई है। नेता प्रतिपक्ष का पद जाने के बाद अब @OfficeOfKNath जी के अध्यक्ष पद पर भी संकट के बादल हैं, वो इसलिए बेटे नकुलनाथ को आगे बढ़ा रहे हैं। pic.twitter.com/inMpkCElS9

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब कांग्रेस 77-75 के फेर में: अब कांग्रेस 77-75 के फेर में आ गई है. स्वाभाविक रूप से किसी ना किसी के भरोसे पर चलना पड़ेगा. पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन चौधरी ने चिदंबरम का विरोध किया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टी की वजह अब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी हो गई है. इस कंपनी में कुछ लोग फ्रेंचाइजी लेकर बैठे हुए हैं. ऐसा लगता है खाली कोलकाता की बात क्यों करते हैं, पूरे देश में देख लीजिए छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच में कोल्डवार चलता रहता है. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान मची हुई है. महाराष्ट्र में नाना पटोले वर्सेस नितिन रावत, हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा और बहन शैलजा के बीच मतभेद बने रहते हैं. कर्नाटका में सिद्धारमैया ओर डीके शिवकुमार के बीच घमासान मचा हुआ है.

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर ली चुटकी : गृह मंत्री ने कहा कि अचंभा यह है कि इस पूरे घमासान से राहुल बाबा को कोई लेना-देना नहीं है. अब यह कांग्रेस पार्टी नहीं चल रही वहां पर सीपीएल चल रहा है. सीपीएल मतलब कांग्रेस प्रीमियम लीग. दतिया में पीतांबरा रथ यात्रा पर गृह मंत्री ने कहा मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं देश और प्रदेश के श्रद्धालुओं का. दतिया में नई परंपरा शुरू की गई है. 2 लाख श्रद्धालु रथ के रस्से को पकड़कर खींचने के लिए जिस तरह से उत्साहित थे, वह देखने योग्य था. माई के प्रति के भक्तिभाव था. कांग्रेस अब कवि सम्मेलन के माध्यम से जनता को साधने की कोशिश में है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि जब नेता नहीं साध पाते हैं तो ऐसे प्रयोग कांग्रेस करती है. कांग्रेस के नेता तो 70-75 और 77 के पर हो गए हैं.

  • .@digvijaya_28 जी का बिजली पर और @OfficeOfKNath जी का किसानों की कर्जमाफी पर बोलना हास्यास्पद लगता है। @INCMP ने सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया है और जनता इनको अच्छे से पहचान चुकी है। pic.twitter.com/bAHuQNx8CD

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छिंदवाड़ा मॉडल से मजबूत होगी कांग्रेस! उपचुनाव में मिली हार के बाद बदलाव की तैयारी

मेरी व सीएम शिवराज की जुगलबंदी शुरू से ही बढ़िया : मुख्यमंत्री के साथ अपनी जुगलबंदी पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री और हमारी जुगलबंदी खराब कब थी, आप बताएं. आप ही लोग ढूंढते रहते हो, मैं कभी इस बात को समझ नहीं पाता. हम दोनों की जुगलबन्दी शुरू से बहुत अच्छी है और वह हमारे मुख्यमंत्री है. बिजली कटौती पर दिग्विजय सिंह के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि छांछ तो छांछ छलनी भी बोले, जिसमें खुद 76 छेद हैं. बिजली की बात दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं जिनके समय कभी कभी बिजली आती थी. हमारे समय तो कभी-कभी जाती है. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के खरगोन जाने पर कांग्रेस की रिपोर्ट तो पहले से मालूम है, क्या वह सरकार के पक्ष में रिपोर्ट देंगे. उन्हें तो एक दिन के लिए मीडिया में आना है और सरकार के खिलाफ रिपोर्ट दिखानी है.

प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 26 नए केस : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 26 नए केस आए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी नया संक्रमित है. पूरे प्रदेश में 29 लोग ठीक हुए हैं. सम्पूर्ण प्रदेश में अब 213 एक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 5271 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.49% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्यप्रदेश में अब 03 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 34447लोगों का टीकाकरण किया गया है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Congress like a private limited company) (CPL is running in Congress) ( Narottam target to Kamalnath)

भोपाल। सिवनी में जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में नकुलनाथ भी रहेगे और इस घटनाक्रम में बजरंग दल के कुछ लोग मिले हुए थे और गौ मांस की बात भी सामने आ रही है, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोमांस से जुड़ा मामला था. ऐसा प्रथम दृष्टया कुछ लोगों ने जानकारी दी थी. 13 लोग उसमें तात्कालिक रूप से गिरफ्तार हो गए हैं. 8 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दे दी गई है. घायल को भी ₹75 हजार दिए गए हैं. दो परिवारों में एक बेटा और एक बेटी को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है. जहां तक नकुल नाथ की बात आप लोग कह रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष का पद अभी गया है. अध्यक्ष पद पर संकट के बादल हैं तो बेटे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं, इसमें क्या बड़ी बात है. कांग्रेस की परंपरा है परिवारवाद की तो वह अपने बेटों को आगे बढ़ा रहे हैं.

  • सिवनी घटना में अधिकांश लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति और सहायता राशि दी गई है। नेता प्रतिपक्ष का पद जाने के बाद अब @OfficeOfKNath जी के अध्यक्ष पद पर भी संकट के बादल हैं, वो इसलिए बेटे नकुलनाथ को आगे बढ़ा रहे हैं। pic.twitter.com/inMpkCElS9

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब कांग्रेस 77-75 के फेर में: अब कांग्रेस 77-75 के फेर में आ गई है. स्वाभाविक रूप से किसी ना किसी के भरोसे पर चलना पड़ेगा. पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन चौधरी ने चिदंबरम का विरोध किया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टी की वजह अब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी हो गई है. इस कंपनी में कुछ लोग फ्रेंचाइजी लेकर बैठे हुए हैं. ऐसा लगता है खाली कोलकाता की बात क्यों करते हैं, पूरे देश में देख लीजिए छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच में कोल्डवार चलता रहता है. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान मची हुई है. महाराष्ट्र में नाना पटोले वर्सेस नितिन रावत, हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा और बहन शैलजा के बीच मतभेद बने रहते हैं. कर्नाटका में सिद्धारमैया ओर डीके शिवकुमार के बीच घमासान मचा हुआ है.

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर ली चुटकी : गृह मंत्री ने कहा कि अचंभा यह है कि इस पूरे घमासान से राहुल बाबा को कोई लेना-देना नहीं है. अब यह कांग्रेस पार्टी नहीं चल रही वहां पर सीपीएल चल रहा है. सीपीएल मतलब कांग्रेस प्रीमियम लीग. दतिया में पीतांबरा रथ यात्रा पर गृह मंत्री ने कहा मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं देश और प्रदेश के श्रद्धालुओं का. दतिया में नई परंपरा शुरू की गई है. 2 लाख श्रद्धालु रथ के रस्से को पकड़कर खींचने के लिए जिस तरह से उत्साहित थे, वह देखने योग्य था. माई के प्रति के भक्तिभाव था. कांग्रेस अब कवि सम्मेलन के माध्यम से जनता को साधने की कोशिश में है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि जब नेता नहीं साध पाते हैं तो ऐसे प्रयोग कांग्रेस करती है. कांग्रेस के नेता तो 70-75 और 77 के पर हो गए हैं.

  • .@digvijaya_28 जी का बिजली पर और @OfficeOfKNath जी का किसानों की कर्जमाफी पर बोलना हास्यास्पद लगता है। @INCMP ने सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया है और जनता इनको अच्छे से पहचान चुकी है। pic.twitter.com/bAHuQNx8CD

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छिंदवाड़ा मॉडल से मजबूत होगी कांग्रेस! उपचुनाव में मिली हार के बाद बदलाव की तैयारी

मेरी व सीएम शिवराज की जुगलबंदी शुरू से ही बढ़िया : मुख्यमंत्री के साथ अपनी जुगलबंदी पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री और हमारी जुगलबंदी खराब कब थी, आप बताएं. आप ही लोग ढूंढते रहते हो, मैं कभी इस बात को समझ नहीं पाता. हम दोनों की जुगलबन्दी शुरू से बहुत अच्छी है और वह हमारे मुख्यमंत्री है. बिजली कटौती पर दिग्विजय सिंह के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि छांछ तो छांछ छलनी भी बोले, जिसमें खुद 76 छेद हैं. बिजली की बात दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं जिनके समय कभी कभी बिजली आती थी. हमारे समय तो कभी-कभी जाती है. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के खरगोन जाने पर कांग्रेस की रिपोर्ट तो पहले से मालूम है, क्या वह सरकार के पक्ष में रिपोर्ट देंगे. उन्हें तो एक दिन के लिए मीडिया में आना है और सरकार के खिलाफ रिपोर्ट दिखानी है.

प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 26 नए केस : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 26 नए केस आए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी नया संक्रमित है. पूरे प्रदेश में 29 लोग ठीक हुए हैं. सम्पूर्ण प्रदेश में अब 213 एक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 5271 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.49% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्यप्रदेश में अब 03 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 34447लोगों का टीकाकरण किया गया है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Congress like a private limited company) (CPL is running in Congress) ( Narottam target to Kamalnath)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.