ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC : गृह मंत्री ने शायराना अंदाज में कसा तंज - इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा - नक्सिलयों से विस्फोटक सामग्री बरामद

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है (Home minister Narottam Mishra) कि मध्य प्रदेश में हर बार बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस ने सपा, बसपा के सहयोग से सरकार बनाई थी. उसके कुछ ही दिनों बाद उस सरकार का वही हाल हुआ कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा. उन्होंने कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर धोखा देने वाले कमलनाथ को पहले खेद पत्र जारी करना चाहिए।. (Home minister Narottam Mishra said) (BJP vote percentage increaseing) (Naxalites explosive material recovered) (Demand apology from Rahul Gandhi)

Narottam Mishra PC
गृह मंत्री ने शायराना अंदाज में कसा तंज
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 12:46 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बालाघाट हॉक फोर्स को नक्सलियों के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता मिली है. मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना लांजी के तहत नक्सली लगातार अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं. मलकुआ जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही हॉक फोर्स की टीम को संदेहास्पद जगह दिखाई देने पर टीम ने जमीन के अंदर नीले रंग के ड्रम को बाहर निकाला. इसमें नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने व हमला कर हत्या करने की नीयत से विस्फोटक सामग्री थी. इस सामग्री को हॉक फोर्स टीम द्वारा बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गृह मंत्री ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में नक्सली गतिविधियों को बढ़ने नहीं दिया. लगभग 83 लाख से अधिक के इनामी नक्सली या तो मारे गए या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है.

  • 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर उन्हें धोखा देने वाले कमलनाथ जी को पहले खेद पत्र जारी करना चाहिए। pic.twitter.com/7DXPxLGUye

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी से माफी की मांग : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा 'हिंदू' शब्द पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी को माफी मांगकर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि कांग्रेस का हिंदुत्व क्या है. मैं इसको लेकर राहुल गांधी को पत्र लिखूंगा. क्योकि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि कैसा भारत जोड़ने निकले हैं राहुल गांधी. यात्रा के दौरान जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, वे आपत्तिजनक हैं. इन्होंने राजस्थान की रैली में हिंदू और हिंदुत्व को परिभाषित करने की कोशिश की थी. उसके बाद उनके पाटिल को गीता में जिहाद दिखाई दिया. सलमान खुर्शीद ने इसकी तुलना आतंकवादी संगठन से कर दी थी. कर्नाटक के अध्यक्ष ने कह दिया है कि हिंदू गंदा शब्द है.

  • कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश लक्ष्मणराव जरकीहोली द्वारा 'हिंदू' शब्द पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राहुल गांधी जी को माफी मांगनी चाहिए।

    'हिंदू' और 'हिंदुत्व' को लेकर कांग्रेस की सोच क्या है, इसको स्पष्ट करने को लेकर @RahulGandhi जी को पत्र लिखूंगा। pic.twitter.com/RXoS31OZQj

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज कहा- चाबुक उठाओ तो सलाम करते हैं, ये वो शेर हैं जो सर्कस में काम करते हैं

केजरीवाल के कारण पूरी दिल्ली खांसी से ग्रस्त : बीजेपी में चल रही बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक निरंतर सतत रूप से चलने वाली प्रक्रिया है. कार्यकर्ताओं द्वारा जो सुझाव या समस्याएं बताई जाती हैं, उनके अनुसार आगे की रणनीति तैयार की जाती है. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अपने आप को जान का खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है. इस पर गृह मंत्री ने बताया कि बाबू जंडेल जिस तरह बिना सूचना दिए बिजली के खंभों पर चढ़ जाते हैं, वह भी काफी खतरनाक होता है. दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कभी-कभी श्राप लगता है. केजरीवाल की खांसी ठीक हो गई है तो पूरी दिल्ली खांस रही है. कोरोना के मामले में उन्होंने बताया कि 7 नए प्रकरण सामने आए हैं. 9 लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में 64 एक्टिव मामले हैं. (Home minister Narottam Mishra said) (BJP vote percentage increaseing) (Naxalites explosive material recovered) (Demand apology from Rahul Gandhi)

  • कमलनाथ जी लोकतंत्र में जनता ही तय करती है कि किसकी सरकार बनेगी।

    प्रदेश की जनता का आशीर्वाद पहले भी भाजपा के साथ था और आगे भी भाजपा के साथ ही रहेगा। pic.twitter.com/940FRoApqD

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बालाघाट हॉक फोर्स को नक्सलियों के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता मिली है. मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना लांजी के तहत नक्सली लगातार अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं. मलकुआ जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही हॉक फोर्स की टीम को संदेहास्पद जगह दिखाई देने पर टीम ने जमीन के अंदर नीले रंग के ड्रम को बाहर निकाला. इसमें नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने व हमला कर हत्या करने की नीयत से विस्फोटक सामग्री थी. इस सामग्री को हॉक फोर्स टीम द्वारा बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गृह मंत्री ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में नक्सली गतिविधियों को बढ़ने नहीं दिया. लगभग 83 लाख से अधिक के इनामी नक्सली या तो मारे गए या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है.

  • 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर उन्हें धोखा देने वाले कमलनाथ जी को पहले खेद पत्र जारी करना चाहिए। pic.twitter.com/7DXPxLGUye

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी से माफी की मांग : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा 'हिंदू' शब्द पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी को माफी मांगकर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि कांग्रेस का हिंदुत्व क्या है. मैं इसको लेकर राहुल गांधी को पत्र लिखूंगा. क्योकि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि कैसा भारत जोड़ने निकले हैं राहुल गांधी. यात्रा के दौरान जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, वे आपत्तिजनक हैं. इन्होंने राजस्थान की रैली में हिंदू और हिंदुत्व को परिभाषित करने की कोशिश की थी. उसके बाद उनके पाटिल को गीता में जिहाद दिखाई दिया. सलमान खुर्शीद ने इसकी तुलना आतंकवादी संगठन से कर दी थी. कर्नाटक के अध्यक्ष ने कह दिया है कि हिंदू गंदा शब्द है.

  • कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश लक्ष्मणराव जरकीहोली द्वारा 'हिंदू' शब्द पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राहुल गांधी जी को माफी मांगनी चाहिए।

    'हिंदू' और 'हिंदुत्व' को लेकर कांग्रेस की सोच क्या है, इसको स्पष्ट करने को लेकर @RahulGandhi जी को पत्र लिखूंगा। pic.twitter.com/RXoS31OZQj

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज कहा- चाबुक उठाओ तो सलाम करते हैं, ये वो शेर हैं जो सर्कस में काम करते हैं

केजरीवाल के कारण पूरी दिल्ली खांसी से ग्रस्त : बीजेपी में चल रही बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक निरंतर सतत रूप से चलने वाली प्रक्रिया है. कार्यकर्ताओं द्वारा जो सुझाव या समस्याएं बताई जाती हैं, उनके अनुसार आगे की रणनीति तैयार की जाती है. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अपने आप को जान का खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है. इस पर गृह मंत्री ने बताया कि बाबू जंडेल जिस तरह बिना सूचना दिए बिजली के खंभों पर चढ़ जाते हैं, वह भी काफी खतरनाक होता है. दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कभी-कभी श्राप लगता है. केजरीवाल की खांसी ठीक हो गई है तो पूरी दिल्ली खांस रही है. कोरोना के मामले में उन्होंने बताया कि 7 नए प्रकरण सामने आए हैं. 9 लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में 64 एक्टिव मामले हैं. (Home minister Narottam Mishra said) (BJP vote percentage increaseing) (Naxalites explosive material recovered) (Demand apology from Rahul Gandhi)

  • कमलनाथ जी लोकतंत्र में जनता ही तय करती है कि किसकी सरकार बनेगी।

    प्रदेश की जनता का आशीर्वाद पहले भी भाजपा के साथ था और आगे भी भाजपा के साथ ही रहेगा। pic.twitter.com/940FRoApqD

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Nov 8, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.