ETV Bharat / state

एमपी में गद्दारी पर गदर! सिंधिया के सिपाही बने नरोत्तम मिश्रा, दिग्विजय को बताया जयचंद की जमात - सिंधिया खानदान पर देशद्रोह का कांग्रेस आरोप

गद्दार कौन है, देशद्रोही कौन है, वफादार कौन है और देशभक्त कौन है? हर कोई खुद को वफादार साबित करने में लगा है और विरोधी को गद्दार साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. यही हाल देशभक्ति का भी है. अब सिंधिया (Jyotiraditya Scindia traitor controversy) के बचाव में गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह को ही जयचंद की जमात बता दिया है.

Home Minister Narottam Mishra reply to Congress leader Digvijay Singh on Jyotiraditya Scindia traitor controversy
नरोत्तम ने दिग्विजय को बताया जयचंद की जमात
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 3:50 PM IST

भोपाल। पंचायत चुनाव के खिलाफ कांग्रेस के कोर्ट जाने को लेकर की जा रही बयानबाजी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई भी चुनाव कराएं, कांग्रेस हमेशा पहले पलायन की कोशिश करती है. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार (Jyotiraditya Scindia traitor controversy) बताए जाने पर कहा कि जो देश के गद्दार हैं, उन्हें किसी को गद्दार कहने का हक नहीं, यह सब जयचंद की जमात है, जो यह सब कर रही है.

  • प्रदेश में कांग्रेस का संगठन अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में हर चुनाव से पलायन की कोशिश करने वाली कांग्रेस एक और हार के डर से पंचायत ‌चुनाव का विरोध कर रही है।@BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/AyT5HEmLst

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गद्दार कौन राजा या महाराजा! गद्दारी पर फिर आमने-सामने दिग्विजय-सिंधिया

कांग्रेस चुनाव लड़े भागे नहीं

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बीच बड़ी ही कंफ्यूजन की स्थिति है, कोई नेता बोल रहा है कोर्ट जाएंगे तो कोई बोल रहा कोर्ट नहीं जाएंगे. वैसे भी कोई भी चुनाव कराएं तो कांग्रेस हमेशा पहले पलायन की कोशिश करती है. कांग्रेस चुनाव लड़े इससे भाग क्यों रही है. लोकतंत्र में चुनाव एक कसौटी होता है, कांग्रेस जनता के बीच जाकर अपनी विश्वसनीयता बताए. वैसे भी देखा जाए तो चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक निर्धारित प्रक्रिया है, पहले वह कहते हैं कि सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी, उसके बाद जब वोटिंग होती है तो कांग्रेस आरोप लगाती है कि प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. ईवीएम पर सवाल उठाती है. बाद में जब रिजल्ट आते हैं तो नतीजे वही होते हैं जो पिछले उपचुनाव में हुए.

  • जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं वो देश के गद्दार हैं और जो देश के गद्दार हैं उन्हें किसी और को गद्दार कहने का अधिकार नहीं है। ये सब जयचंदों की जमात है।@JM_Scindia @digvijaya_28 pic.twitter.com/TIshPwmk7S

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया को गद्दार कहने पर पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के दूसरे नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बताए जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो देश के गद्दार हैं, उन्हें किसी को गद्दार कहने का हक नहीं है, यह सब जयचंद की जमात (Congressman is Jamaat of Jaichand) है, जो यह सब बात कर रही है.

दिग्विजय सिंह को सिंधिया का जवाब

वहीं रविवार को दिग्विजय सिंह के गद्दारी के ही आरोप पर सिंधिया ने कहा कि जो ओसामा को ओसाम जी कहते हैं गद्दार वो हैं या कोई और, जो कांग्रेस की सरकार बनने पर कश्मीर में अनुच्छेद पुन: लागू करने की बात कहे गद्दार वो है या कोई और. सिंधिया न तो उनकी पोल खोलना चाहते हैं और न ही उनके जितना नीचे गिरना चाहते हैं. सिंधिया परिवार का एक स्तर है, जिसे उन्हें बरकरार रखना है, रही बात गद्दारी की तो उसे जनता और मीडिया खुद ही तय करे.

भोपाल। पंचायत चुनाव के खिलाफ कांग्रेस के कोर्ट जाने को लेकर की जा रही बयानबाजी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई भी चुनाव कराएं, कांग्रेस हमेशा पहले पलायन की कोशिश करती है. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार (Jyotiraditya Scindia traitor controversy) बताए जाने पर कहा कि जो देश के गद्दार हैं, उन्हें किसी को गद्दार कहने का हक नहीं, यह सब जयचंद की जमात है, जो यह सब कर रही है.

  • प्रदेश में कांग्रेस का संगठन अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में हर चुनाव से पलायन की कोशिश करने वाली कांग्रेस एक और हार के डर से पंचायत ‌चुनाव का विरोध कर रही है।@BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/AyT5HEmLst

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गद्दार कौन राजा या महाराजा! गद्दारी पर फिर आमने-सामने दिग्विजय-सिंधिया

कांग्रेस चुनाव लड़े भागे नहीं

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बीच बड़ी ही कंफ्यूजन की स्थिति है, कोई नेता बोल रहा है कोर्ट जाएंगे तो कोई बोल रहा कोर्ट नहीं जाएंगे. वैसे भी कोई भी चुनाव कराएं तो कांग्रेस हमेशा पहले पलायन की कोशिश करती है. कांग्रेस चुनाव लड़े इससे भाग क्यों रही है. लोकतंत्र में चुनाव एक कसौटी होता है, कांग्रेस जनता के बीच जाकर अपनी विश्वसनीयता बताए. वैसे भी देखा जाए तो चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक निर्धारित प्रक्रिया है, पहले वह कहते हैं कि सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी, उसके बाद जब वोटिंग होती है तो कांग्रेस आरोप लगाती है कि प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. ईवीएम पर सवाल उठाती है. बाद में जब रिजल्ट आते हैं तो नतीजे वही होते हैं जो पिछले उपचुनाव में हुए.

  • जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं वो देश के गद्दार हैं और जो देश के गद्दार हैं उन्हें किसी और को गद्दार कहने का अधिकार नहीं है। ये सब जयचंदों की जमात है।@JM_Scindia @digvijaya_28 pic.twitter.com/TIshPwmk7S

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया को गद्दार कहने पर पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के दूसरे नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बताए जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो देश के गद्दार हैं, उन्हें किसी को गद्दार कहने का हक नहीं है, यह सब जयचंद की जमात (Congressman is Jamaat of Jaichand) है, जो यह सब बात कर रही है.

दिग्विजय सिंह को सिंधिया का जवाब

वहीं रविवार को दिग्विजय सिंह के गद्दारी के ही आरोप पर सिंधिया ने कहा कि जो ओसामा को ओसाम जी कहते हैं गद्दार वो हैं या कोई और, जो कांग्रेस की सरकार बनने पर कश्मीर में अनुच्छेद पुन: लागू करने की बात कहे गद्दार वो है या कोई और. सिंधिया न तो उनकी पोल खोलना चाहते हैं और न ही उनके जितना नीचे गिरना चाहते हैं. सिंधिया परिवार का एक स्तर है, जिसे उन्हें बरकरार रखना है, रही बात गद्दारी की तो उसे जनता और मीडिया खुद ही तय करे.

Last Updated : Dec 6, 2021, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.