ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का Congress से सवाल- राहुल गांधी अपराधी नहीं तो 7 मामलों में जमानत क्यों ली - किसानों को बरगलाते हैं कांग्रेस नेता

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि अगर राहुल गांधी अपराधी नहीं है तो 7 मामलों में जमानत पर क्यों हैं. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाया कि क्या कमलनाथ व दिग्विजय सिंह ओलावृष्टि से तबाह हुए खेतों में गए. इन लोगों का किसानों से कोई वास्ता नहीं है. केवल झूठे आरोप लगाकर राजनीति करते हैं.

Narottam Mishra question Congress
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस से सवाल
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 12:15 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस से सवाल

भोपाल। मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा हुई है. इसको लेकर कांग्रेस लगातार विरोध दर्ज करा रही है. इस मामले में गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा " मैंने भी वह ट्वीट देखे हैं. एक उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में यह सजा हुई है. यदि वह गलत नहीं हैं तो 7 मामलों में जमानत क्यों ले रखी है. तीन बार कोर्ट से माफी मांग चुके हैं राहुल गांधी. ये शख्स देश में रहकर यहां के लोगों को बदनाम करते हैं. विदेशों में जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं और यदि वह सच बोलते हैं तो बार-बार माफी क्यों मांगते हैं." गृह मंत्री ने कहा कि जब राहुल गांधी कहते हैं कि वह जेल जाने से नहीं डरते तो फिर हर बार जमानत क्यों लेते हैं.

ग्वालियर में गजवा ए हिंद के मामले में बोले : ग्वालियर में गजवा ए हिंद के एक आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पर गृह मंत्री ने बताया है कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. बिहार से पुलिस आई थी. ग्वालियर के रहने वाले मोहम्मद हसन जिनकी उम्र 28 साल है. उनसे पूछताछ की गई है. उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. बीच में वह यूएई भी गए थे. कुछ संदिग्ध मामलों को लेकर पूछताछ की गई है. मध्य प्रदेश पुलिस और एनआईए भी ऐसे लोगो पर लगातार नजर रखे हुए है. मध्यप्रदेश में ऐसे किसी किसी भी गतिविधि को हम होने नहीं देंगे. इनको तत्काल कुचल दिया जाएगा.

किसानों को बरगलाते हैं कांग्रेस नेता : राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भोपाल दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा संगठन है. सभी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से लगाव है. हम तो लोगों को उल्टा मना कर रहे हैं लेकिन कार्यकर्ताओं का कार्यालय के प्रति एक लगाव होता है, जिसकी वजह से अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं, इस पर कहा कि दिग्विजय सिंह ने यह बात कही होगी. क्योंकि अभी जब पूरे प्रदेश में भयानक ओलावृष्टि हुई, तब किसी एक खेत पर भी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ आपको नहीं दिखे होंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कभी सेना पर सवाल तो कभी ईवीएम पर : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी में किसी भी अस्पताल में लोगों के बीच कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नहीं गए होंगे. अब कहते हैं कि ईवीएम खराब है. सेना पर सवाल खड़े करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम खराब है. वैक्सीन पर सवाल खड़े करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम खराब है. जेएनयू में जब राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे तो सबसे पहले राहुल गांधी वहां जाकर उन लोगों के साथ खड़े हुए थे और कहेंगे कि ईवीएम खराब है. अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर जब कमलनाथ को घेरने की बात आई तो उन्होंने कहा कि उनको घेरने के लिए उनके लोग ही काफी हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस से सवाल

भोपाल। मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा हुई है. इसको लेकर कांग्रेस लगातार विरोध दर्ज करा रही है. इस मामले में गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा " मैंने भी वह ट्वीट देखे हैं. एक उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में यह सजा हुई है. यदि वह गलत नहीं हैं तो 7 मामलों में जमानत क्यों ले रखी है. तीन बार कोर्ट से माफी मांग चुके हैं राहुल गांधी. ये शख्स देश में रहकर यहां के लोगों को बदनाम करते हैं. विदेशों में जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं और यदि वह सच बोलते हैं तो बार-बार माफी क्यों मांगते हैं." गृह मंत्री ने कहा कि जब राहुल गांधी कहते हैं कि वह जेल जाने से नहीं डरते तो फिर हर बार जमानत क्यों लेते हैं.

ग्वालियर में गजवा ए हिंद के मामले में बोले : ग्वालियर में गजवा ए हिंद के एक आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पर गृह मंत्री ने बताया है कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. बिहार से पुलिस आई थी. ग्वालियर के रहने वाले मोहम्मद हसन जिनकी उम्र 28 साल है. उनसे पूछताछ की गई है. उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. बीच में वह यूएई भी गए थे. कुछ संदिग्ध मामलों को लेकर पूछताछ की गई है. मध्य प्रदेश पुलिस और एनआईए भी ऐसे लोगो पर लगातार नजर रखे हुए है. मध्यप्रदेश में ऐसे किसी किसी भी गतिविधि को हम होने नहीं देंगे. इनको तत्काल कुचल दिया जाएगा.

किसानों को बरगलाते हैं कांग्रेस नेता : राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भोपाल दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा संगठन है. सभी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से लगाव है. हम तो लोगों को उल्टा मना कर रहे हैं लेकिन कार्यकर्ताओं का कार्यालय के प्रति एक लगाव होता है, जिसकी वजह से अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं, इस पर कहा कि दिग्विजय सिंह ने यह बात कही होगी. क्योंकि अभी जब पूरे प्रदेश में भयानक ओलावृष्टि हुई, तब किसी एक खेत पर भी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ आपको नहीं दिखे होंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कभी सेना पर सवाल तो कभी ईवीएम पर : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी में किसी भी अस्पताल में लोगों के बीच कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नहीं गए होंगे. अब कहते हैं कि ईवीएम खराब है. सेना पर सवाल खड़े करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम खराब है. वैक्सीन पर सवाल खड़े करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम खराब है. जेएनयू में जब राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे तो सबसे पहले राहुल गांधी वहां जाकर उन लोगों के साथ खड़े हुए थे और कहेंगे कि ईवीएम खराब है. अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर जब कमलनाथ को घेरने की बात आई तो उन्होंने कहा कि उनको घेरने के लिए उनके लोग ही काफी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.