भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बुला-बुलाकर विधायकों से हस्ताक्षर करा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष की दयनीय हालत है. ढूंढ- ढूंढकर विधायकों के हस्ताक्षर कराने पड़ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष के प्रस्ताव पर कमलनाथ ने भी हस्ताक्षर नहीं किए. कमलनाथ का कहना था कि जीतू पटवारी पहले स्वयं को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष कहना छोड़ें. उसके बाद हस्ताक्षर करूंगा. वहीं दिग्विजय सिंह ने इस पूरे मामले में एक ट्वीट तक नहीं किया. जीतू पटवारी अकेले पड़ गए हैं.
सस्ती लोकप्रियता के लिए झूठे आरोप : जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि आपका और मुख्यमंत्री का झगड़ा है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम तो सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि हमारे नेता शिवराज हैं. क्या वह ऐसा कह पाएंगे. मूल रूप से अविश्वास प्रस्ताव ही गलत था. विधानसभा अध्यक्ष का तो उसमें आंशिक रोल होता है. संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते प्रस्ताव मैंने रखा था. कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही थी. दरअसल, इस पूरे मामले में जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष और कमलनाथ से आगे बढ़-चढ़कर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सदन जैसे मंदिर का उपयोग कर रहे हैं और लगातार सदन में झूठ बोल रहे हैं. इसके अलावा जीतू पटवारी ने जो भी मुद्दे उठाए हैं, उनका जनहित से कोई लेना-देना नहीं है.
अरुण यादव व अजय सिंह पार्टी से नाराज : जीतू पटवारी ने छिपकली, कौव्वा और बंदर के विषय में झूठ बोलकर सदन का समय खराब किया. इसलिए उनके खिलाफ निष्कासन का प्रस्ताव हम लाए थे और सदन में सर्वसम्मति से उनका निलंबन प्रस्ताव पास हुआ. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी इस पूरे मामले में एक ट्वीट तक नहीं किया. अरुण यादव ने कहा है कि 2023 के नतीजे आने के बाद हाईकमान जिसको तय करेगा, वही मुख्यमंत्री बनेगा. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस की अंतर्कलह है. उन्हें मालूम है कि कांग्रेस की सरकार आनी ही नहीं. वह वरिष्ठ नेता हैं, वही नहीं अजय सिंह की भी अनदेखी की जा रही है. उनको दरकिनार किया जा रहा है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...
|
राहुल गांधी देश को बदनाम करते हैं : राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश में कहा कि भारत मे लोकतंत्र खतरे में है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महान भारत को बदनाम कमलनाथ ने किया था. राहुल गांधी कभी भी देश को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ते. वैक्सीन पर सवाल खड़ा करते हैं. पुलवामा में शहीद हुए शहीदों पर सवाल करते हैं. देश को बदनाम करने का कोई मौका राहुल गांधी छोड़ते नहीं हैं. उसी का नतीजा है कि अभी तीन राज्यों में नतीजे आए. जिसमें कांग्रेस का सफाया हो गया है. केजरीवाल और भगवंत मान के भोपाल आने पर कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की बी टीम आ रही है, इस पर कहा कि उनके आने से कांग्रेस को बेचैनी हो सकती है. इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सरकार पूरी तरह अलर्ट है. अस्पतालों में पूरी व्यवस्था है. अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सरकार पूरी तरह से मुस्तेद है.