भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की मांग पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शोले पिक्चर के सिक्के जैसी हो गई है. जिस पर दोनों ओर गांधी परिवार के लोगों की तस्वीर ही छपी है. जब भी नेतृत्व के लिए सिक्का उछाला जाता है तो गांधी परिवार के लोगों की तस्वीर ही सामने आती है. दरअसल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपे जाने की इच्छा जताई थी.
दिग्विजय सिंह को नरोत्तम मिश्रा का जवाब
नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह द्वारा मास्टर प्लान को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि दिग्विजय सिंह ने अपने बेटे जयवर्धन सिंह पर ही सवाल उठाए हैं. क्योंकि वे पिछले 15 महीने की कांग्रेस की सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने पूछा था मास्टर प्लान कब तक ?
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ट्वीट कर मास्टर प्लान को लेकर सवाल पूछा था, कि आखिर 1995 के बाद से अभी तक मास्टर प्लान क्यों नहीं बना है. सैकड़ों अवैध कॉलोनियां कट गई. किस भू-माफिया और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई.
सर्वदलीय बैठक पर बोले नरोत्तम मिश्रा
विधानसभा सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने के सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक आज या कल में हो जाएगी. आज एक और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके पहले भी कई और विधायक पॉजिटिव हो चुके हैं. विधानसभा सचिवालय के कई कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके हैं. कोरोना से बचाव के बीच हमें काम करना है.
कांग्रेस के युवा समागम पर नरोत्तम का तंज
कांग्रेस के युवा शक्ति समागम कराए जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिनके नेता 75 बार उम्र कर चुके हो वे अब समागम में अपने अनुभव ही सुनाएंगे.