भोपाल। कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने इसको लेकर डीजीपी को निर्देश दिए थे. इसके बाद बाबूलाल जंडेल पर FIR दर्ज कर ली गई है. कांग्रेस विधायक ने बयान दिया था कि संविधान को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा. इस बयान को गृहमंत्री ने बेहद आपत्तिजनक माना है. उन्होंने कहा है कि इसको लेकर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'संविधान को CM की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा'
'कांग्रेस विधायक ने संविधान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि "कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी, गरीबों के हक को छीनने की कोशिश की है. गरीबों के कल्याण के लिए बीजेपी सरकार द्वारा लागू की गई हर योजना का कांग्रेस ने विरोध किया है. आदिवासी भाईयों के लिए लागू की गई राशन आपके द्वार योजना पर कांग्रेस का विरोध भी इसी का उदाहरण है. अब कांग्रेस विधायक संविधान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान का अपमान करने पर कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर मैंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं."
प्रज्ञा ठाकुर के फिर बिगड़े बोल, अब पूर्व मंत्री को कह दिया 'रावण'
प्रदर्शन के दौरान जंडेल ने दिया था विवादित बयान
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने बयान दिया था कि "कानून की किताब को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा." विधायक जंडेल यहीं नहीं रूके. उन्होंने क्षेत्रिय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों को दलाल तक कह दिया. उन्होने यह बयान उस वक्त दिया जब वह बारिश से फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे और मुआवजे के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान जंडेल ने ज्ञापन भी सौंपा. उनका कहना है कि क्षेत्र के 3000 किसानों को मुआवजा नहीं मिला है ना ही उनकी फसल बर्बादी का सर्वे हुआ है.