भोपाल। इंदौर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत मंगलवार को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया था. कार्रवाई के दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपी सहित करीब 70 करोड़ की कीमत का 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 13 लाख नगदी जब्त किया था. बता दें कि इस ड्रग्स रैकेट के तार हैदराबाद से जुड़े हुए हैं, इसलिए इस मामले में तेलंगाना पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
- ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई
इंदौर पुलिस द्वारा ड्रग माफिया पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई, जिसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि हमने कहा था कि हम ड्रग माफिया को छोड़ेंगे नहीं और यह कार्रवाई उसी का नतीजा है. इसके साथ ही उन्होंने अगला नंबर गुटखा माफिया और सहकारिता माफिया पर कार्रवाई को बताया है.
- गृह मंत्री ने पुलिस को दी बधाई
इस मामले में गृह मंत्री ने इंदौर पुलिस, जांबाज अधिकारियों और सिपाहियों को बधाई देते हुए कहा कि हमने कहा था कि कोई माफिया नहीं रहने देंगे. इंदौर की घटना ड्रग माफिया पर करारी चोट है. मैं पिछले 1 महीने से कह रहा था कि हम ड्रग माफिया को छोड़ेंगे नहीं.
- पान-मसाला और गुटखा माफिया पर होगी कार्रवाई
आज फिर से कह रहा हूं कि जो पान-मसाला और गुटखा माफिया हैं, उनको लेकर अगली कार्रवाई पर हम विचार कर रहे हैं, इनके खिलाफ भी हम जरुर कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने के भी हम ने निर्देश दिए थे, इस आधार पर पूरे मध्यप्रदेश के अंदर भू-माफिया पर कार्रवाई लगातार जारी है.