भोपाल। राजधानी में गोताखोर और पुलिसकर्मियों ने रविवार को बड़े तालाब (Big Lake) में नहाने गए नाबालिग बच्चों की परेड लगा दी. कुछ बच्चों को अंडर गारमेंट्स में ही उठक बैठक लगवाई गई. उसके बाद डायल हंड्रेड (dial 100) के पीछे अंडर गारमेंट्स में ही बच्चों का जुलूस निकाला गया. भोपाल डीआईजी (Bhopal DIG) इरशाद वली ने डायल हंड्रेड के कर्मचारियों को सस्पेंड करने के बाद लाइन अटैच किया है. इसके साथ ही पूरे मामले में भोपाल पुलिस (Bhopal Police) जांच कर रही है और जो भी मामले में दोषी हैं उन पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.
24 से ज्यादा लोग करते हैं बड़े तालाब में आत्महत्या
यदि हम बड़े तालाब की बात करे तो हर साल 24 से अधिक लोगों की डूबने से मौत हो जाती है, जिसमें कुछ आत्महत्या (Suicide) कर लेते हैं तो कुछ लोग नहाते समय डूबकर मर जाते हैं. बड़े तालाब में मगरमच्छ के भी होने की संभावनाएं है, जिसको लेकर गोताखोर की टीम वहां पर लगातार गश्त करती रहती है और कई मामलों में गोताखोर (diver) की टीम आत्महत्या करने वाले लोगों को बचा भी लेती है.
बच्चों का जुलूस निकालने वाले पुलिसकर्मियों को DIG ने किया लाइन अटैच, तालाब में नहाने गए थे बच्चे
गृह मंत्री और डीआईजी ने कही जांच की बात
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि मैं इस पूरे मामले की जांच कराऊंगा और भोपाल डीआईजी इरशाद वाली ने बताया कि इस मामले में अभी डायल हंड्रेड के कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और लाइन अटैच कर दिया गया और भी आगे की जांच की जा रही है.
हत्या या आत्महत्या! अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से युवती ने लगाई मौत की छलांग, जांच में जुटी पुलिस
तालाब में नहाने पर 10 बच्चों को मिली सजा
भोपाल के बड़ा तालाब (lake) में 10 बच्चें नहाने गये थे. बच्चों को नहाता देख गोताखोरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बच्चों की यह हरकत पुलिस को इतनी नागवार गुजरी की अर्धनग्न बच्चों (naked children) से 25 बार उठक-बैठक लगवाई. इतना ही नहीं पुलिस का दिल यही नहीं पसीजा. पुलिस ने डायल हंड्रेड (dial 100) के पीछे उनका जुलूस भी निकाला. मामले में गोताखोर और पुलिस की टीम का कहना है आए दिन बड़े तालाब में हादसे होते रहते हैं .कई बार बच्चों को मना किया जाता हैं. इन्हें सबक सिखाने के लिए यह सजा दी गई.