भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए होम आइसोलेशन के मरीजों को अब नगर निगम घर पर ही मेडिकल किट और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की कॉपी उपलब्ध कराएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद नगरीय विकास और आवास विभाग के प्रमुख सचिव नितेश व्यास ने सभी निगमायुक्त सहित नगरीय निकाय के अधिकारियों को यह निर्देश जारी कर दिए हैं.
होम आइसोलेट मरीजों को दी जाएगी किट
- सभी नगर निगम अपने क्षेत्र में होम आइसोलेट मरीजों को मेडिकल किट और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की कॉपी उनके घरों तक पहुंचाएंगे.
- नगरीय निकाय द्वारा होम आइसोलेशन के मरीजों की सूची हर दिन सुबह कलेक्टर द्वारा नियुक्त अधिकारी को दी जाएगी.
- नगरी प्रशासन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि वार्ड और जोन में टीम के प्रभारियों के कोविड सेंटर के फोन नंबरों का भी प्रचार-प्रसार करना होगा, ताकि होम आइसोलेट मरीज फोन कर निगम अधिकारियों और वॉलंटियर से किट और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की कॉपी को प्राप्त कर सकें.