भोपाल। देश भर मे होली की धूम देखी जा रही है. हर चेहरे पर रंग है खुशियों का, अपनेपन का, हर जगह होली ही होली नजर आ रही है. जहां राजधानी भोपाल में लोगों ने धूमधाम से रंगोत्सव को मनाया तो वहीं हरदा में पुलिस बल मुस्तैद रहा.
होलिका दहन के बाद लोगो ने होली की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. नगर में अलग-अलग मोहल्लों में हुलियारों के दल निकल पड़े, जो सड़क पर गाजे बाजे के साथ नाच गाना करते नजर आए. उधर बच्चों ने भी अपनी-अपनी टोलियों के माध्यम से रंग गुलाल उड़ाते हुए जमकर धमाल मचाया.
वहीं हरदा में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं मोबाइल वैन ने भी पूरे समय हुड़दंगियों पर नजर बनाए रखी. पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे समय असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी हुई थी.