भोपाल| खटोलापुरा घाट पर नाव पलटने से 11 लोगों की मौत के बाद प्रशासन अब अलर्ट है. भाोपाल प्रशासन ने शारदीय नवरात्र को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. प्रशासन ने शहर की नवरात्र समितियों का निर्देश देते हुए कहा है कि मां दुर्गा की मूर्तियों को 6 फीट ही रखा जाए.
हिंदू समितियों का मानना है यदि कलेक्टर को ऐसा कोई निर्देश देना था तो उन्हें 6 महीने पहले देना था लेकिन अब मूर्तियों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब मूर्तियों की ऊंचाई कम नहीं की जा सकती है.
हिंदू समितियों ने कहा कि कलेक्टर के ऐसे निर्देश का वो विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कलेक्टर को यह निर्देश देना था कि अब ऐसी स्थिति में अगर आप विसर्जन नहीं करने देंगे तो यह आपके लिए ही मुसीबत बनेगा. समिति का कहनाहै कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी धर्म विशेष के तीज त्योहारों को निर्विघ्न संपन्न कराया.
क्या है कलेक्टर की गाइडलाइन
कलेक्टर के निर्देश के मुताबिक शारदीय नवरात्र में 8 फीट से ऊंची मूर्ति का विसर्जन नहीं होने दिया जाएगा. कलेक्टर के इस निर्देश का समितियों द्वारा विरोध होने लगा है.