भोपाल। प्रदेश में सोमवार से माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जिसका पहला पेपर हिंदी विषय का था. पेपर के बारे में छात्रों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में काफी आसान रहा. कुछ छात्रों का कहना है कि पेपर आसान तो था पर थोड़ा लम्बा था, जिसे पूरा करने में समय कम पड़ गया.
बता दें कि सोमवार से शुरू हुई हायर सेकेंडरी की परीक्षा में प्रदेश भर से करीब 8 लाख विद्यार्थियों ने इनरोल किया है. वहीं संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और मॉनिटरिंग के इंतजाम किये गए हैं, ताकि नकल को रोका जा सके.