भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सटोरिपुरा क्षेत्र में पुलिस को बाग मोमेंट क्षेत्र में किसी पार्टी के होने की सूचना वन विभाग द्वारा दी गई. सूचना पर रातीबड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां एक पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग 50 से ज्यादा युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले. इनमें अधिकतम लड़के-लड़कियां कॉलेज स्टूडेंट है. (rave party in bhopal)
पार्टी आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के अनुसार, टाइगर मोमेंट क्षेत्र में इस तरह की पार्टी करना अवैधानिक है. यहां डीजे बजाया जा रहा है, जोकि दूर-दूर तक सुनाई दे रहा था. उसके चलते पार्टी आयोजक और डीजे ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (bhopal police investigation)
महिला पुलिसकर्मी ने बेटे संग मिलकर आयाेजित की 'रेव पार्टी', हिरासत में 134 लोग
राजधानी भोपाल में कल देर रात आयोजित रेव पार्टी में पुलिस की रेट शहर के बड़े और नामचीन लोगों के बच्चे रेव पार्टी में शामिल हुए. पुलिस ने देर रात पार्टी स्थल पर छापा मारकर 11 लीटर अंग्रेजी शराब और नशे के लिए उपयोग होने वाले पाउडर और गांजे इत्यादि को जब्त किया है. मौके पर मौजूद लड़के और लड़कियां विद्यार्थी है. सभी हाई प्रोफाइल फैमिली से हैं. उन्हें बिना मेडिकल कराएं नाम और नंबर और पता नोट कर रात में ही छोड़ दिया गया. पुलिस ने इस पार्टी के आयोजक प्रणव ओंकार और डीजे ऑपरेटर सचिन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.