भोपाल। प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री कई बार मंच से अफसरों से सवाल पूछ चुके हैं. मुख्यमंत्री कई बार अधिकारी-कर्मचारियों को चेता भी चुके हैं. अब पीएम आवास में लेन-देन पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया है. इस नंबर पर हितग्राही पीएम आवास को लेकर तमाम जानकारी प्राप्त कर सकेगा. यदि कोई गड़बड़ी या भ्रष्टाचार हुआ है तो शिकायत भी हेल्पलाइन नंबर पर की जा सकेगी. इसमें आने वाली शिकायतों की मैपिंग सीएम हेल्पलाइन से की गई है, ताकि शिकायत मिलने पर तुरंत इस पर एक्शन लिया जा सके.
इस नंबर पर कर सकेंगे शिकायत : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पीएम आवास योजना ग्रामीण के संचालक आलोक कुमार सिंह ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेजा है. इसमें उन्हें बताया गया है कि पीएम आवास की गंभीर प्रकार की शिकायतों और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 0755-2706201 शुरू किया गया है. इस पर हितग्राही कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. इस पर आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर मैपिंग भी की गई है, जिसमें जनपद स्तर तक के अधिकारी इसका 10 दिनों में निराकरण करेंगे.
निर्धारित अवधि में शिकायत हल करनी होगी : इसी तरह जनपद स्तर से ऊपर के मामलों में जिला पंचायत सीईओ द्वारा 10 दिनों में निराकरण किया जाएगा. इसके बाद शिकायत कलेक्टर के पास पहुंचेगी, जहां 7 दिन में शिकायत का निराकरण किया जाएगा. बता दें कि पिछले माह पीएम आवास में धांधली के मामले में दो पूर्व सीएमओ और दो उपयंत्रियों को गिरफ्तार कर जेल दिया गया था. जनता की शिकायत पर पिछले दिनों निवाड़ी में सीएम शिवराज सिंह ने भरी सभा में मंच से ही सबको सस्पेंड कर दिया था. बाद में मामले की जांच ईओडब्ल्यू ने की और जांच के बाद कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया था.