ETV Bharat / state

PM आवास योजना में भ्रष्टाचार रोकने की कवायद, हेल्पलाइन नंबर 0755-2706201 पर शिकायत दर्ज कराएं हितग्राही - पीएम आवास योजना ग्रामीण के संचालक

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हो गई हैं. लगभग हर जिले से सैकड़ों शिकायतें हैं. सीएम शिवराज की सख्ती के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर अब पीएम आवास योजना ग्रामीण के संचालक ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हितग्राही इस हेल्पलाइन नंबर 0755-2706201 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसमें शिकायत होने के बाद निराकरण की अवधि तय की गई है. (Helpline for corruption in PM housing) (Complaint of corruption in PM housing)

Complaint of corruption in PM housing
PM आवास में भ्रष्टाचार रोकने की कवायद
author img

By

Published : May 13, 2022, 6:13 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री कई बार मंच से अफसरों से सवाल पूछ चुके हैं. मुख्यमंत्री कई बार अधिकारी-कर्मचारियों को चेता भी चुके हैं. अब पीएम आवास में लेन-देन पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया है. इस नंबर पर हितग्राही पीएम आवास को लेकर तमाम जानकारी प्राप्त कर सकेगा. यदि कोई गड़बड़ी या भ्रष्टाचार हुआ है तो शिकायत भी हेल्पलाइन नंबर पर की जा सकेगी. इसमें आने वाली शिकायतों की मैपिंग सीएम हेल्पलाइन से की गई है, ताकि शिकायत मिलने पर तुरंत इस पर एक्शन लिया जा सके.

इस नंबर पर कर सकेंगे शिकायत : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पीएम आवास योजना ग्रामीण के संचालक आलोक कुमार सिंह ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेजा है. इसमें उन्हें बताया गया है कि पीएम आवास की गंभीर प्रकार की शिकायतों और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 0755-2706201 शुरू किया गया है. इस पर हितग्राही कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. इस पर आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर मैपिंग भी की गई है, जिसमें जनपद स्तर तक के अधिकारी इसका 10 दिनों में निराकरण करेंगे.

राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने सीएम शिवराज के सामने ही खोली सरकार की पोल, पढ़ें .. क्या है मामला

निर्धारित अवधि में शिकायत हल करनी होगी : इसी तरह जनपद स्तर से ऊपर के मामलों में जिला पंचायत सीईओ द्वारा 10 दिनों में निराकरण किया जाएगा. इसके बाद शिकायत कलेक्टर के पास पहुंचेगी, जहां 7 दिन में शिकायत का निराकरण किया जाएगा. बता दें कि पिछले माह पीएम आवास में धांधली के मामले में दो पूर्व सीएमओ और दो उपयंत्रियों को गिरफ्तार कर जेल दिया गया था. जनता की शिकायत पर पिछले दिनों निवाड़ी में सीएम शिवराज सिंह ने भरी सभा में मंच से ही सबको सस्पेंड कर दिया था. बाद में मामले की जांच ईओडब्ल्यू ने की और जांच के बाद कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया था.

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री कई बार मंच से अफसरों से सवाल पूछ चुके हैं. मुख्यमंत्री कई बार अधिकारी-कर्मचारियों को चेता भी चुके हैं. अब पीएम आवास में लेन-देन पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया है. इस नंबर पर हितग्राही पीएम आवास को लेकर तमाम जानकारी प्राप्त कर सकेगा. यदि कोई गड़बड़ी या भ्रष्टाचार हुआ है तो शिकायत भी हेल्पलाइन नंबर पर की जा सकेगी. इसमें आने वाली शिकायतों की मैपिंग सीएम हेल्पलाइन से की गई है, ताकि शिकायत मिलने पर तुरंत इस पर एक्शन लिया जा सके.

इस नंबर पर कर सकेंगे शिकायत : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पीएम आवास योजना ग्रामीण के संचालक आलोक कुमार सिंह ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेजा है. इसमें उन्हें बताया गया है कि पीएम आवास की गंभीर प्रकार की शिकायतों और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 0755-2706201 शुरू किया गया है. इस पर हितग्राही कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. इस पर आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर मैपिंग भी की गई है, जिसमें जनपद स्तर तक के अधिकारी इसका 10 दिनों में निराकरण करेंगे.

राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने सीएम शिवराज के सामने ही खोली सरकार की पोल, पढ़ें .. क्या है मामला

निर्धारित अवधि में शिकायत हल करनी होगी : इसी तरह जनपद स्तर से ऊपर के मामलों में जिला पंचायत सीईओ द्वारा 10 दिनों में निराकरण किया जाएगा. इसके बाद शिकायत कलेक्टर के पास पहुंचेगी, जहां 7 दिन में शिकायत का निराकरण किया जाएगा. बता दें कि पिछले माह पीएम आवास में धांधली के मामले में दो पूर्व सीएमओ और दो उपयंत्रियों को गिरफ्तार कर जेल दिया गया था. जनता की शिकायत पर पिछले दिनों निवाड़ी में सीएम शिवराज सिंह ने भरी सभा में मंच से ही सबको सस्पेंड कर दिया था. बाद में मामले की जांच ईओडब्ल्यू ने की और जांच के बाद कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.