भोपाल। जिले में हुई तेज बारिश के चलते कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. हालांकि, किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन अतिक्रमण कर नालों पर मकान बनाने की वजह से भोपाल का नया बसेरा, राजीव नगर में बारिश का पानी भर गया है.
पानी भरने की सूचना मिलते ही जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र के पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती के जलभराव क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान पानी भरे इलाकों में जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द ही लोगों को राहत पहुंचाई जाये.
मंत्री पीसी शर्मा ने स्थानीय लोगों की समस्याए सुनी. शर्मा ने नया बसेरा और राजीव नगर में स्थित नाले के चौड़ीकरण के निर्देश भी दिए.