भोपाल। मध्यप्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मानसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश लगातार हो रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश में मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग विशेषज्ञ एमएन पांडे के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मानसून की गतिविधियां तेज हुई हैं और बारिश के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के दोनों ओर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम बने हुए हैं. जिसके कारण यहां पर्याप्त मात्रा में नमी पहुंच रही है और हमारा अनुमान है कि 6, 7 और 8 जुलाई में अच्छी बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज उज्जैन, देवास, राजगढ़, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं आगर,रतलाम, मंदसौर, भोपाल, गुना, सीहोर, रायसेन, विदिशा, इंदौर और खंडवा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अशोकनगर, शिवपुर, दतिया, कटनी, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, ग्वालियर, बैतूल, शहडोल, उमरिया और होशंगाबाद में हल्की बारिश का अनुमान है.