भोपाल। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. सर्द हवाओं की वजह से रात में जहां प्रदेश ठिठुर रहा है, वहीं दिन में भी लोगों को सिहरन का ऐहसास हो रहा है. दतिया के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, यहां का तापमान 2.8 डिग्री के नजदीक बना हुआ है. वहीं ग्वालियर चंबल में शीतलहर का प्रभाव बरकरार है. अतिशीतलहर की स्थिति मैदानी इलाकों सहित राजधानी भोपाल में भी बनी हुई है.
2 जनवरी तक मौसम ठंडा
भोपाल में भी ठंड अपने रिकार्डों को तोड़ रही है. बुधवार को दिन में ही लोगों को ठिठुरन का महसूस हो रहा था. भोपाल में सामान्य से 7 डिग्री नीचे तापमान पहुंच गया था. मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार 2 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में लगातार ठंड का दौर जारी रहेगा. 2 जनवरी के बाद मौसम में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में हल्के बादल के साथ बारिश होने के भी आसार है. प्रदेश के 31 जिलों के तापमान 3 से 10 डिग्री दर्ज किया गया है. भोपाल का न्यूनतम तापमान 9 .9 डिग्री दर्ज किया गया है. उतरी हवा के प्रभाव बना हुआ है.