ETV Bharat / state

MP: नए साल में भी जारी रहेगा सर्दी का सितम

मध्यप्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. गिरते तापमान की वजह से हाड़कंपाने वाली सर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार 2 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में लगातार ठंड का दौर जारी रहेगा.

Cold in mp
मध्यप्रदेश में ठंड
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 11:51 AM IST

भोपाल। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. सर्द हवाओं की वजह से रात में जहां प्रदेश ठिठुर रहा है, वहीं दिन में भी लोगों को सिहरन का ऐहसास हो रहा है. दतिया के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, यहां का तापमान 2.8 डिग्री के नजदीक बना हुआ है. वहीं ग्वालियर चंबल में शीतलहर का प्रभाव बरकरार है. अतिशीतलहर की स्थिति मैदानी इलाकों सहित राजधानी भोपाल में भी बनी हुई है.

मध्यप्रदेश में ठंड

2 जनवरी तक मौसम ठंडा

भोपाल में भी ठंड अपने रिकार्डों को तोड़ रही है. बुधवार को दिन में ही लोगों को ठिठुरन का महसूस हो रहा था. भोपाल में सामान्य से 7 डिग्री नीचे तापमान पहुंच गया था. मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार 2 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में लगातार ठंड का दौर जारी रहेगा. 2 जनवरी के बाद मौसम में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में हल्के बादल के साथ बारिश होने के भी आसार है. प्रदेश के 31 जिलों के तापमान 3 से 10 डिग्री दर्ज किया गया है. भोपाल का न्यूनतम तापमान 9 .9 डिग्री दर्ज किया गया है. उतरी हवा के प्रभाव बना हुआ है.

bonfire
लोगों को अलाव का सहारा
जरूरी होने पर ही निकलें घर से बाहर
मौसम वैज्ञानिक ने लगातार गिरते तापमान के बीच आवश्यक कोई जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लगातार गिरते तापमान के बीच स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है साथ ही घर से बाहर निकलना है तो मल्टीलेयर कपड़े पहनकर ही घर से निकलने की बात कही है.
जिलों के तापमान
मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं, अभी उत्तर से दक्षिण की तरफ चलने वाली हवाओं ने ठंड बढ़ाई है, लोग घरों में दुबके हैं, सड़कों पर सन्नाटा है. वहीं ग्वालियर का अधिकतम तापमान 19.8 एवं न्यूनतम 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि भोपाल का तापमान अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं इंदौर में तापमान अधिकतम 24.0 डिग्री और न्यूनतम 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि जबलपुर का तापमान अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

भोपाल। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. सर्द हवाओं की वजह से रात में जहां प्रदेश ठिठुर रहा है, वहीं दिन में भी लोगों को सिहरन का ऐहसास हो रहा है. दतिया के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, यहां का तापमान 2.8 डिग्री के नजदीक बना हुआ है. वहीं ग्वालियर चंबल में शीतलहर का प्रभाव बरकरार है. अतिशीतलहर की स्थिति मैदानी इलाकों सहित राजधानी भोपाल में भी बनी हुई है.

मध्यप्रदेश में ठंड

2 जनवरी तक मौसम ठंडा

भोपाल में भी ठंड अपने रिकार्डों को तोड़ रही है. बुधवार को दिन में ही लोगों को ठिठुरन का महसूस हो रहा था. भोपाल में सामान्य से 7 डिग्री नीचे तापमान पहुंच गया था. मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार 2 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में लगातार ठंड का दौर जारी रहेगा. 2 जनवरी के बाद मौसम में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में हल्के बादल के साथ बारिश होने के भी आसार है. प्रदेश के 31 जिलों के तापमान 3 से 10 डिग्री दर्ज किया गया है. भोपाल का न्यूनतम तापमान 9 .9 डिग्री दर्ज किया गया है. उतरी हवा के प्रभाव बना हुआ है.

bonfire
लोगों को अलाव का सहारा
जरूरी होने पर ही निकलें घर से बाहर
मौसम वैज्ञानिक ने लगातार गिरते तापमान के बीच आवश्यक कोई जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लगातार गिरते तापमान के बीच स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है साथ ही घर से बाहर निकलना है तो मल्टीलेयर कपड़े पहनकर ही घर से निकलने की बात कही है.
जिलों के तापमान
मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं, अभी उत्तर से दक्षिण की तरफ चलने वाली हवाओं ने ठंड बढ़ाई है, लोग घरों में दुबके हैं, सड़कों पर सन्नाटा है. वहीं ग्वालियर का अधिकतम तापमान 19.8 एवं न्यूनतम 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि भोपाल का तापमान अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं इंदौर में तापमान अधिकतम 24.0 डिग्री और न्यूनतम 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि जबलपुर का तापमान अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.