भोपाल। राजधानी भोपाल में आज तक का सबसे ज्यादा तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह पूरे प्रदेश में भी गर्मी का प्रकोप जारी है और लगभग सभी जगहों का तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विभाग के अजय शुक्ला ने बताया कि करीब दस दिन बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अजय शुक्ला ने बताया कि इस समय प्रदेश के सभी संभागों में गर्म हवाओं के साथ तापमान बढ़े हुए हैं. प्रदेश के 11 जिलों में लू के लिए रेड अलर्ट और 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, होशंगाबाद, बैतूल में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
प्रदेश के कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री रहा. वहीं केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है जिसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश में जून के तीसरे-चौथे हफ्ते में मानसून दस्तक दे सकता है. करीब दस दिन बाद प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो जाएगी. जिसके बाद ही गर्मी से लोगों को राहत मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.