भोपाल। प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके बाद 10 दिन का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी का बयान सामने आया है, स्वास्थ्य मंत्रा का मानना है कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है जनता में जागरुकता की कमी सरकार को मजबूर करती है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोग खुद जागरुक हो जाएं तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने खुद माना है कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है, लेकिन जनता मान नहीं रही है, जिनको कोरोना के लक्षण हैं वह भी लोगों के बीच जा रहे हैं, इसके साथ ही वे जानकारी भी छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण फैल रहा है सरकार को इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा है.
भोपाल के कई क्वारेंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं मिलने की खबरों पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि मीडिया के जरिए जानकारी मिली है, वे इसको लेकर सीएमएचओ को निर्देश देंगे और जो भी दिक्कत आ रही है, उसका हल निकाला जाएगा, उन्होंने कहा कि लोगों को हर तरह से बेहतर बचाव और अच्छा इलाज देने के लिए प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है,लेकिन इसमें लोगों को भी थोड़ा सहयोग देना होगा.
कंप्यूटर बाबा को करना चाहिए धर्म का काम
कंप्यूटर बाबा के द्वारा लोकतंत्र बचाओ यात्रा और रायसेन में उनके खिलाफ की गई बयानबाजी को लेकर, मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कंप्यूटर बाबा को धर्म का काम करना चाहिए और जिसको राजनीति करना है, उसे धर्म का काम नहीं करना चाहिए. उन्हें समझ नहीं आता कंप्यूटर बाबा धर्मगुरु हैं या नेता, लेकिन जनता सब समझती है.