भोपाल। लोक स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें कई मामलों में कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए. स्वास्थ मंत्री ने शहडोल और सतना में हुए बच्चों की मौत की घटना के जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही खाद्य और ड्रग में चल रही कार्रवाई को बेहतर और तेज गति से करने के निर्देश दिए है. सैंपल की जांच रिपोर्ट के संबध में जल्दी कार्रवाई करने और जांच रिपोर्ट में सैंपल फेल होने पर प्रतिबंधात्मक कर्रवाई करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ मंत्री ने कहा कि, जो प्रकरण न्यायालय में गए हैं उन पर भी विभागीय अधिकारी लगातार काम करते हुए उसे अंजाम तक पहुंचाए. उन्होंने कहा, प्रदेश में सबसे बेहतर काम भोपाल जिला प्रशासन के नेतृत्व में हो रहा है. मुख्यमंत्री ने भी इसकी प्रशंसा की है. साथ ही कहा भोपाल को खाध सुरक्षा और ड्रग परीक्षण में नम्बर एक बनाए रखे.
वहीं मंत्री ने कहा, सांची दूध में यूरिया की मिलावट के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करें और न्यायालय में बेहतर पक्ष रखने के लिए ओआईसी, शासकीय अधिवक्ता के साथ लगातर संपर्क में रहें. सिलावट ने कहा कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सजा होने तक कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए.