ETV Bharat / state

बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे कंट्रोल रूम, किया ITM का निरीक्षण

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:45 PM IST

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी कार्यालय भोपाल में एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और साथ ही क्वॉरेंटाइन किए मरीजों से बात की.

Minister Prabhu Ram Chaudhary inspects the control room and ITM at Smart City
स्मार्ट सिटी कंट्रोल में मंत्री

भोपाल। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया है. जिसमें शहर के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर बनाई गई है और कंट्रोल रूम कार्यालय में 24 घंटे लोगों को सेवाएं दी जा रही हैं. इस दौरान अधिकारी भी लगातार कंट्रोल रूम में किए जा रहे कामों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं साथ ही और आने वाले मामलों को लेकर लगातार समीक्षा भी हो रही है.

इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभु राम चौधरी ने स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम और आईटीएम (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाली शिकायतों को कम से कम समय में हल किया जाए.

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन किए हुए सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. क्वॉरेंटाइन और होम आईसोलेशन किए गए मरीजों को टेलीफोन, वीडियो कॉल, और वेब केम के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे वह तुरंत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि मिली शिकायतों और होम आईसोलेशन किये मरीजों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराएं.

इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाए. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी चिकित्सा से ही संक्रमित व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन 24 घंटे सेवाएं प्रदान की जाएं. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई, आयुक्त नगर निगम वीएस कोलसानी एवं अपर कलेक्टर उमराव मरावी साथ रहे .

स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से वेबकैम के माध्यम से मंत्री प्रभुराम चौधरी ने होम क्वॉरेंटाइन आइसोलेशन किए हुए मरीजों से सीधे संवाद भी किया. उन्होंने उनके हालचाल जाने और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं और उनकी समस्याओं की जानकारी ली और साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएम ) का भी अवलोकन किया. उन्होंने निर्देश दिए कि चौराहों पर कैमरों के माध्यम से निगरानी रखकर आम लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की समझाइश दी जाए और घरों से बाहर ना निकलने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश भी दी जाए. प्रभारी कंट्रोल रूम अधिकारी ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर 30 कैमरे लगाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक मैनेजमेंट और आमजनों को मास्क लागने की समझाइश भी ऑडियो के माध्यम से दी जा रही है.

भोपाल। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया है. जिसमें शहर के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर बनाई गई है और कंट्रोल रूम कार्यालय में 24 घंटे लोगों को सेवाएं दी जा रही हैं. इस दौरान अधिकारी भी लगातार कंट्रोल रूम में किए जा रहे कामों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं साथ ही और आने वाले मामलों को लेकर लगातार समीक्षा भी हो रही है.

इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभु राम चौधरी ने स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम और आईटीएम (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाली शिकायतों को कम से कम समय में हल किया जाए.

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन किए हुए सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. क्वॉरेंटाइन और होम आईसोलेशन किए गए मरीजों को टेलीफोन, वीडियो कॉल, और वेब केम के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे वह तुरंत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि मिली शिकायतों और होम आईसोलेशन किये मरीजों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराएं.

इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाए. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी चिकित्सा से ही संक्रमित व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन 24 घंटे सेवाएं प्रदान की जाएं. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई, आयुक्त नगर निगम वीएस कोलसानी एवं अपर कलेक्टर उमराव मरावी साथ रहे .

स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से वेबकैम के माध्यम से मंत्री प्रभुराम चौधरी ने होम क्वॉरेंटाइन आइसोलेशन किए हुए मरीजों से सीधे संवाद भी किया. उन्होंने उनके हालचाल जाने और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं और उनकी समस्याओं की जानकारी ली और साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएम ) का भी अवलोकन किया. उन्होंने निर्देश दिए कि चौराहों पर कैमरों के माध्यम से निगरानी रखकर आम लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की समझाइश दी जाए और घरों से बाहर ना निकलने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश भी दी जाए. प्रभारी कंट्रोल रूम अधिकारी ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर 30 कैमरे लगाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक मैनेजमेंट और आमजनों को मास्क लागने की समझाइश भी ऑडियो के माध्यम से दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.